सवाल - आज आप यहाँ तक आए हैं क्या कहना चाहेंगे?
आदिल का जवाब - गैरत के लिए आए थे, चुप चाप आए हैं और प्रे कर रहे हैं.
शर्लिन चोपड़ा का जवाब - हम यहाँ अल्लाह की इबादत करने आए हैं इस्लाम धर्म के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करते है. आपने देखा एक शैतान फ़र्ज़ी मुस्लमान बन कर उमराह के लिए जाता है और वहां क्या करता है शैतान, वह अल्लाह की इबादत करने के बजाए वो इस्लाम धर्म का मज़ाक उड़ाता है. वहां खड़े हो कर वो शैतान अपनी नौटंकी वीडियोज शूट करता है. क्या अल्लाह ऐसी फ़र्ज़ी मुस्लमान को माफ़ कर सकता है?
आदिल का जवाब - मेरी ज़िन्दगी को राखी ने मज़ाक बना दिया है, ब्रेकअप पार्टी करती है, फिर बोलती है मेरा हस्बैंड है, उमराह में जाकर बोलती है आदिल ने मुझे धोखा दिया। मीडिया में बोलती है आदिल आज भी मेरा हस्बैंड है और मुझे मैसेज करती है तुम मेरे हस्बैंड नहीं हो.
शर्लिन चोपड़ा का जवाब - फ़र्ज़ी मुस्लमान राखी सावंत ने सबके सामने बैंड बजा के साथ जश्न मनाया तलाक शुदा होने का जब वो तलाकशुदा है तो किस मुँह से उमराह के लिए जाती हैं आदिल खान दुर्रानी की बीवी बोलकर. जब मन चाहा तलाक ले लिया और जब मन चाहा रिश्ता बना लिया. कई बार उसने मीडिया के आगे कहा है कि आदिल ने अगर उससे तलाक नहीं दिया तो वो खुद खुला देगी और हमने देखा उसका जश्न और वही महिला उमराह जाकर अल्लाह की तौहीन करने की हिम्मत करती है और हमे ये सब बर्दाश नहीं करना चाहिए.
शर्लिन चोपड़ा से सवाल - जस्टिस फॉर आदिल चल रहा है, आप क्या कहना चाहोगे?
जवाब - राखी सावंत ने मेरे भाई आदिल की ज़िन्दगी ख़राब कर दी है और मैं अपने भाई के साथ खड़ी हूँ और उम्र भर खडी रहूंगी क्योंकि ये सच है कि इनके साथ गलत हुआ है और ये खुद भी सब सच बोलते हैं. शादी शुदा हो कर कैसे कर सकती है दूसरी शादी.
आदिल का जवाब - हम दोनों का भाई बहन का रिश्ता है और हम निभाएंगे और पूरी ज़िन्दगी निभाएंगे. एक फ़र्ज़ी मुस्लमान ही भाई बहन के रिश्ते पर तोहमत लगा सकता है.