मैं एक कोरियोग्राफर बनना चाहती थी मगर किस्मत से एक्टिंग में आ गयी- शिवांगी जोशी By Mayapuri Desk 29 Aug 2019 | एडिट 29 Aug 2019 22:00 IST in इंटरव्यूज New Update Follow Us शेयर ‘खेलती है ज़िन्दगी’ से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तक का आपका सफर कैसा था? - मेरा सफर बहुत ही खूबसूरत था, सफर में काफी मुश्किलें थी पर वह काफी अच्छी थी मुझे काफी कुछ सीखने को मिला और अब मैं यहाँ हूँ और बहुत खुश हूँ। वह कौन-सा पल था जब आपने एक्ट्रेस बनने का सोचा? - यह बहुत लम्बी कहानी है, मैं एक कोरियोग्राफर बनना चाहती थी मगर किस्मत से एक्टिंग में आयी। मैं बचपन से ही नौटंकी थी, मेरे माता पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया जब मैंने उन्हें बताया तब वह मान गए और मुझे यहाँ आने की अनुमति दी। मेरी माँ मेरे साथ ही रहती हैं। मैंने काफी ऑडिशंस दिए और फिर मुझे एक ऐड शूट मिला और इस तरह मेरी जर्नी शुरू हुई। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल आपको कैसे मिला ? - मैं ‘बेगूसराय’ सीरियल कर रही थी, उसमें मेरी मृत्यु के 2 हफ्ते बाद मुझे ये रिश्ता से कॉल आया और फिर मैंने उसका ऑडिशन और लुक टेस्ट दिया और उन्होंने मुझे सेलेक्ट कर लिया। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बाद से ज़िन्दगी कैसी है ? - एक्टिंग में आने से पहले और उसके बाद मेरी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल गई है, ये बहुत अच्छी फीलिंग है और मैं बहुत खुश हूँ कि मैं इतने बड़े सीरियल का हिस्सा हूँ, मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूँ। क्या आपकी बॉलीवुड में आने की इच्छा है? - हम सभी की है और जी हाँ अगर मौका मिला तो ज़रूर काम करना चाहूंगी बॉलीवुड में। आपके आगे आने वाले प्रोजेक्ट्स ? - अभी फिलहाल मैं बस ये रिश्ता ही कर रही हूँ और इस शो से बहुत खुश हूं। अपने फैंस के लिए कोई मैसेज ? - मैं सभी का शुक्रिया करना चाहती हूँ हमें और हमारे करैक्टर कार्तिक और नाइरा को इतना प्यार देने के लिए . पहले दिन से हमें सपोर्ट करने के लिए और हम आप सबको बहुत प्यार करते हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद आप सबका। हाल फिलहाल की कोई फिल्म जिसका आप हिस्सा बनना चाहते ? - कबीर सिंह। आप किस खान के साथ काम करना पसंद करेंगी ? - मैं एक खान के साथ तो ऑलरेडी काम कर रही हूँ . मोहसिन खान और मैं बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करना चाहूंगी। एक कॉन्फेशन जो आपके फैंस ना जानते हो आपके बारे में? - जब मैं सुबह घर से शूट के लिए निकलती हूँ तो कई बार लेट हो रही होती हूं तो ब्रेकफास्ट नहीं खाती और मम्मी को बोल देती हूं कि मुझे भूख नहीं है लेकिन असली में मुझे भूख लग रही होती है तो मैं चुपके से यहाँ सेट पर आ कर खाती हूँ। #Shivangi Joshi #interview हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article