मल्टी टैलेंटेड हसीन एक्ट्रेस श्रीया पिलगांवकर की हसीन बातें

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
मल्टी टैलेंटेड हसीन एक्ट्रेस श्रीया पिलगांवकर की हसीन बातें

चमकीली आंखों वाली हसीन युवती श्रीया पिलगांवकर फिल्म 'फैन' में शाहरुख खान की प्रेयसी नेहा के रूप में बेहद पॉपुलर हुई, 'मिर्जापुर' वेब शो में भी उन्होंने सबका ध्यान आकृष्ट किया, थिएटर करने के साथ साथ अपने पिता एक्टर सचिन पिलगांवकर तथा मां एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर के साथ मराठी फिल्म 'एकुल्ती एक'  (जिसमें उन्हें छःअवार्ड मिले) में उन्होंने खूब प्रशंसा बटोरी, फिर ऑस्कर विनर डाइरेक्टर क्लाउड लेलोच के साथ फ्रेंच फिल्म 'यूएन प्लस यूएनए' में विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा को रेखांकित करने के अलावा उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से प्रशिक्षण के बाद कई उलेखनीय शार्ट फिल्मों का निर्माण निर्देशन भी किया, बड़े प्रोडक्ट्स के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के साथ मॉडलिंग भी की। पेश है इस ऑल राउंडर सेलिब्रिटी की कुछ ऑल राउंडर चटपटी बातें:---

बचपन में आपके पापा सचिन और मॉम सुप्रिया आपके प्रति कितने स्ट्रिक्ट थे?

मैं एक अच्छी बच्ची थी इसलिए उन्हें मेरे साथ स्ट्रिक्ट रहने की जरूरत नहीं थी।

अपने मम्मी पापा की कौन-कौन सी खूबियाँ आपको पसंद है?

मॉम का किसी भी काम के प्रतिफल को लेकर चिंतित ना होना और पापा का डिसिप्लिन, डेडीकेशन और जबरदस्त याददाश्त। साथ ही उन दोनों के तेवर।

मल्टी टैलेंटेड हसीन एक्ट्रेस श्रीया पिलगांवकर की हसीन बातें

शाहरुख खान के साथ  फिल्म 'फैन' की शूटिंग के दौरान उनकी सबसे अच्छी सीख आपको कौन सा लगी?

बहुत सी बातें जैसे उनका किताबें पढ़ने में दिलचस्पी, उन्होंने कहा था कि डिजिटल दुनिया चाहे कितना भी व्यस्त कर दे लेकिन किताबें पढ़ना कभी छोड़ना नहीं चाहिए।

तो किस किताब ने आप पर अपना असर छोड़ा?

निकोल क्रॉस लिखित 'द हिस्ट्री ऑफ लव'

शाहरुख़ खान से बातें होती हैं?

टेक्स्ट मेसेजेस होती है

किसी आपदा के वक्त आपकी जेब में क्या क्या होनी चाहिए?

मेरा मोबाइल, मनीपर्स और पासपोर्ट

बॉलीवुड की पार्टियों में शरीक होने की सबसे अच्छी बात क्या लगती है?

मैं बहुत ज्यादा पार्टी अटेंड नहीं करती लेकिन हाँ, वहां आपको उन लोगों से इंटरैक्ट करने का मौका मिलता है जिनका काम आपको पसंद है।

और इन फ़िल्मी पार्टियों की बुरी बात क्या लगती है?

कि वहां सौ फ़ीसदी ईमानदारी नहीं चलती।

जीवन की कोई मजेदार यादगार घटना?

एक बार जापान में मैं एक गलत ट्रेन में चढ़ गई लेकिन उसमें भी मजा आया, क्योंकि मैंने वहां भी कई बेहतरीन दोस्त बनाएं।

आप कौन सा झूठ बार बार बोलती है?

यही की मुझे अपने फोन के प्रति ज्यादा लगाव नहीं है लेकिन मैं जानती हूं कि यह सच नहीं है।

मल्टी टैलेंटेड हसीन एक्ट्रेस श्रीया पिलगांवकर की हसीन बातें

आप मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस, निर्देशिका, निर्मात्री हैं, लेकिन ऐसा कोई और छुपा हुआ गुण जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं?

मैं गाती हूं, मुझे गाना बहुत पसंद है पर लोग शायद नहीं जानते। (बचपन में प्रोफेशनल स्विमर  बनने की चाहत में श्रीया ने स्विमिंग की ट्रेनिंग भी ली थी, और कई कम्पटीशन्स में मेडल्स भी जीते। उन्हें ट्रांसलेटर या लिंग्विस्ट बनने का भी शौक था इसलिए जापानीज़ भी सीखी, उन्हें डांस का भी शौक है और उन्होंने कथक की ट्रेनिंग भी ली)

आप कौन सा सोशल प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा यूज करती हैं?

इंस्टाग्राम तथा व्हाट्सएप।

आपका फेवरेट इमोजी ?

मुस्कान बिखेरती और आँखे गोल करती इमोजी।

आपके स्पीड डायल में कौन-कौन हैं?

मेरे मॉम, डैड, चन्द खास मित्र, मेरा ड्राइवर तथा मैनेजर।

मल्टी टैलेंटेड हसीन एक्ट्रेस श्रीया पिलगांवकर की हसीन बातें

कोई पुरानी हिंदी गीत जो आपको बहुत पसंद है?

एक नहीं कई है, मुझे ग़ज़लें ज्यादा पसन्द है जैसे-रंजिश ही सही।

आपके जीवन में अब तक कोई दुखद घटना?

मेरे प्यारे डॉगी 'होबो' का गुजर जाना।

किस बात ने आपको अब तक बहुत खुशी दी?

मेरी पहली फ़िल्म 'एकुल्ती एक' और शाहरुख़ जी के साथ फ़िल्म 'फैन' करना और मेरे ब्रिटिश सीरीज 'बीचम हाउस' के पोस्टर्स को हर जगह लंदन ट्यूब में देखना।

मल्टी टैलेंटेड हसीन एक्ट्रेस श्रीया पिलगांवकर की हसीन बातें मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
मल्टी टैलेंटेड हसीन एक्ट्रेस श्रीया पिलगांवकर की हसीन बातें अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
मल्टी टैलेंटेड हसीन एक्ट्रेस श्रीया पिलगांवकर की हसीन बातें आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories