कौन है Bigg Boss 17 के घर का असली मास्टर माइंड, सोनिया बंसल ने बिग-बॉस के घर से बाहर आते हीं किये खुलासे.

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कौन है Bigg Boss 17 के घर का असली मास्टर माइंड, सोनिया बंसल ने बिग-बॉस के घर से बाहर आते हीं किये खुलासे.

आप सबसे पहली कंटेस्टेंट हैं जो घर से बाहर आयीं हैं, क्या कहना चाहेंगी अपनी इस छोटी सी जर्नी के बारे में?
पहले निकल आये वो थोड़ा सा मेरे लिए अच्छा नही था, क्योंकि मै और अच्छा खेल सकती थी वहां पर. 
आपने जिस तरह बिग-बॉस के घर में नंगे पांव एंट्री ली थी, और अब आप सबसे पहले बेघर हुई हैं तो आपके हिसाब वो

कौन सा सदस्य था जिसको आपकी जगह होना चाहिए था?
मेरे हिसाब से सना और तहलका को होना चाहिए था, ये लोग कुछ करते नही है बस सोते रहते हैं. 

जब नॉमिनेशन हो रहे थे तब आपको नहीं लगा आपको तहलका और सना का नाम लेना चाहिए था?
आपने लाइव देखा भी होगा जब सना राइडर के बारे में बोल रही थी तब मैंने तहलका का हीं नाम लिया था क्योंकि वो कुछ कर नही रहा है. जब घर का मैटर है और उस घर में पाँच लोग है जिसमे अगर तीन लोग एक तरफ और दो लोग एक तरफ हैं तब डिसिशन तीन लोगो वालों के पक्ष में हीं जायेगा, इसी वजह से मै शांत हो गयी थी. मैंने विक्की को सेव किया था जबकि मेरी कभी उनसे कोई बात नहीं हुई, उनको सेव करने का कारण हीं यही था कि वो इस गेम को अच्छा खेल रहे हैं वो इस गेम के लिए सूटेबल हैं. 

जब एलिमिनेशन की बात हुई और आपको और सना दोनों के बीच में जब घरवालों को चुनना था, तो क्या आपको लगता है सना ने घरवालों के साथ बॉन्ड बनाया था और इसी कारण लोगो ने उनको चुना आपको नहीं? 
नहीं ऐसा कोई बॉन्ड नहीं बनाया था, सबको ये पता था कि मै फाइट करती हूँ, मै किसी की सुनती नहीं हूँ, और सना बहुत कमजोर है उस चीज में, तो वो फाइट करने के लिए उनके सामने नहीं जाएगी, इसलिए उन्होंने उसको चुना.

जैसा की बिग-बॉस ने शुरुआत में हीं कहा था वो उनका सपोर्ट करेंगे जो इस गेम के लिए फायदेमंद होगा, और सना को विक्की से कहते हुए सुना गया था कि उन्हें बिग-बॉस की ये बात बुरी लगी जब खानजादी को दिमाग वाले घर में डाला गया जबकि वो कोई काम नहीं करती है.
खानजादी को दिमाग वाले घर में डालने का बिग-बॉस का यही करण रहा होगा कि खानजादी एक-एक चीज को बहुत बारीक़ से देखती हैं. आपने भी ये देखा होगा जब वो दिमाग के घर में गयी है उसका पॉइंट ऑफ़ व्यू बदल गया है. क्योंकि उसको पता था अब मै छेड़ने वाली हूँ क्योंकि पहले दिमाग के घर में मै थी. मुझे काम कराने के लिए आराम से शांति से काम करवाना पड़ रहा था. अगर आप देखोगे तो पता चलेगा कि दिमाग के घर में पहुँचने के बाद उसके उतने झगड़े नहीं हुए जितने पहले हो रहे थे.

सना ने शो के अगेंस्ट बोला है उसके बारे में क्या कहना चाहेंगी?
सना का स्टेटमेंट हीं गलत है वो खुद कुछ नहीं कर रही थी, इसलिए उसको ऐसा लगा. मै भी उसी घर में थी मुझे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा, कमरे बदलने से इन्सान नही बदल जाते, आप जैसे हो वैसे हीं रहोगे. मै जैसे वहां पर थी वैसे हीं बाहर भी हूँ, मेरा कोई टोन नहीं बदला है. अब जब मै घर से बाहर आ गयी हूँ तब मै बिग-बॉस के अगेंस्ट तो नहीं बोल सकती हूँ.  

शो में आपको मनस्वी मंगई के मना कर देने पर बुलाया गया था, और अब जब आप बाहर आ गयी हैं तो अब वो वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहीं हैं तो कहीं ये प्री-प्लांड तो नहीं था, इसपर क्या कहना चाहेंगी?
मुझे तो नही लगता ऐसा क्योंकि अगर मेरी वोटिंग ज्यादा होती तो मै भी तो वहीँ होती उसी घर में तो मै ऐसा नही कह सकती कि उनको लाना था इसलिए मुझे निकाला गया. ऐसा जजमेंट देना मेरे हिसाब से सही नहीं है.

शुरू में आपकी और खानजादी की अच्छी दोस्ती थी बावजूद इसके कि खानजादी छोटी-छोटी चीजों को लेकर वायलेंट हो जाती थी मगर फिर आपने उनसे दूरी बना ली तो आप दोनों के बीच ऐसा क्या हो गया था?
फ्रेंडशिप चेंज नहीं कर दिया था. एक काम होता है एक फ्रेंडजोन होता है, आप इन दोनों को मिक्स नहीं कर सकते हो. पहले खानजादी काम नहीं कर रही थी, जब घर चेंज हुए और मेरी बारी आई काम करवाने की, तो मैंने उनको कई बार रातों को भी समझाया है, कि शांत होकर काम करो और बाकि आपको जो करना है वो करो बस आप घर का बैलेंस मत बिगाड़ो. खानजादी काम नहीं कर रही थी पहले पर फिर मैंने कहा अब खानजादी काम करेगी क्योंकि मै अब उसके सामने खड़ी हूँ. इन सब बातों से हमारी दोस्ती पर कोई प्रभाव नही पड़ा था. 

खानजादी ने ने मुनव्वर के बारे में काफ़ी कुछ कहा है, क्योंकि वो अग्रेसिव नहीं होते हैं और वो शांति से सबको समझाते हैं इसके लिए, तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
एक इन्सान जो नॉमिनेशन से डर रहा है, अगर वो इतना हीं स्ट्रौंग प्लेयर है तो अपने आप को सेफ क्यों किया था उसने. वो खुद को विनर कहता है, तो जब सबने उसे भी नॉमिनेशन में डाला तो उसने सबसे पहले अपने आप को सेफ क्यों किया.  

मगर इसमें तो रूममेट का भी डिसिशन था?
रूममेट का भी था डिसिशन मगर जिगना दीदी का तो अपना कोई स्टैंड हीं नहीं है. आपने देखा होगा नॉमिनेशन होने के बाद भी मै चिल्लड थी, मेरा मानना था जो होगा देखा जायेगा क्योंकि नॉमिनेशन के डर से मै लोगो के आगे हाथ नही जोड़ सकती. जब मै खेलूंगी तो अच्छे से खेलूंगी. 

सना ने यही चीज को गलत किया, वो पहले शांति से खेल रही थी, फिर जब नॉमिनेशन की बारी आई तो वो अग्रेसिव हो गयी?
सना बहुत हीं सॉफ्ट लड़की है, मेरी जैसी पर्सनालिटी की नहीं है, उस गेम के लिए वो बनी नहीं है. जब नॉमिनेशन की बारी आई, पैनिक हो रही थी, मैंने उसको कई बार समझाने की भी कोशिश की थी कि जब हमारी बारी थी तब हमने भी तो नोमिनेट किया था. मगर सना विक्की भैया के पास जाती हैं क्योंकि वो दोस्त थे उनकी, विक्की भैया ने उनको सलाह दी कि आपके पास तीन दिन है, और तीन दिन में आपको कुछ तो ऐसा दिखाना है जिससे आप बच जाओ. हमारा बिस्तर सेम था और वो मुझे इर्रिटेट करने लगी, उन्होंने बहुत सारी ऐसी चीजे की जो मै आपको बता नहीं सकती और उसकी वजह से मै बहुत हीं डिस्टर्ब होने लगी. मैंने उनको कई बार बोला भी कि ऐसा मत करो, मैंने कमरे में बाकि लोगो को भी बोला उस बारे में तब मेरा उनसे झगड़े का टॉपिक आया. 

काफी लोग विक्की को इस घर का मास्टर माइंड कह रहे हैं उसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
मास्टर माइंड तो नहीं हैं पर तड़का बहुत अच्छा लगाते हैं. अगर किसी को मुझे मास्टर माइंड बोलना होगा तो मै मुनव्वर को मास्टर माइंड बोलूंगी. मास्टर माइंड वो होता है जो छुप कर काम कर रहा हो. वो पीछे से भी लोगो के लिए प्लैनिंग कर रहा होता है, और जब बात सामने की हो तब भी वो चुपके से निकल जाता है क्योंकि उसे पता है अभी उसे आगे नॉमिनेशन से भी डरना है. 

अभिषेक और ईशा के रिश्ते पर आप क्या कहेंगी?
मै अभिषेक की तरफ से कहना चाहूंगी कि वो फेक नही है, वो झगड़े में फेक कर सकता है, पर वो रिलेशनशिप में फेक नहीं है. 

आपको क्या लगता है ऐसे कौन से सदस्य हैं जो अभी तो बहुत हीं शांत तरीके से खेल रहे हैं मगर बाद वो अपने असली रंग में आयेंगे?
अभिषेक अच्छा है पर मुझे लगता है कि वो पुराने पैटर्न अपना रहा है.

आपका वहां किसके साथ बॉन्ड अच्छा रहा और आप बाहर आने के किससे मिलना चाहेंगी?
मै खानजादी से मिलना चाहूंगी. 

?si=G_cJIBaJBLXsaX00

Latest Stories