/mayapuri/media/post_banners/cdf954ef83d08db4b700d2704ef283d76d44a1678eee9c202be51bfa3e3b12d8.jpg)
'स्टारफिश' एक रोमांटिक- थ्रिलर हिन्दी फिल्म है. ये फिल्म एक गोताखोर की कहानी को दर्शाता है. फिल्म समुन्द्र की गहराइयों को बेहद हीं खूबसूरती के साथ दिखाता है. फिल्म का निर्देशन अखिलेश जयसवाल ने किया है और इसमें खुशाली कुमार, मिलिंद सोमन, एहान भट और निखत खान मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में अभिनेता जगत रावत और तुषार खन्ना भी नजर आ रहे हैं.
सवाल- फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है? और आप इस फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड या नर्वस हैं?
खुशाली- सबसे पहली बात हम इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.
तुषार- बहुत एक्साइटेड हैं.
एहान- एक्साइटेड हैं नर्वस हैं, बहुत सारे इमोशन हैं हमारे अंदर अभी, अब कल पता चलेगा हमने क्या कमाल किया है.
खुशाली- बहुत हीं कमाल का रिस्पॉन्स आ रहा है. जिन लोगों ने भी टीज़र देखा, ट्रेलर देखा उन्होंने तारीफ किया. ये एक बहुत हीं अलग दुनिया है. फिल्म में अन्डरवाटर सीन हैं. फिल्म में सबकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी है. इसकी स्टोरीलाइन एंगेजिंग है. फिल्म 24 को रिलीज हो रही तो सबको पता चल जाएगा. जैसे जैसे डेट पास आ रही है हल्की हल्की नर्वसनेस हो रही है.
तुषार- बहुत खुशी है फिल्म रिलीज हो रही है थिएटर में. बहुत बड़ी बात है ये, क्योंकि आजकल सिर्फ बड़े-बड़े स्टार की फिल्में रिलीज होती है. मेरे पास एडजेक्टिव नहीं इस चीज को बयान करने के लिए कि मैं अभी कितना खुश हूँ. बस चाहता हूँ सब अच्छे से हो जाए. सबकी दुआएं हो, और सब्लॉग फिल्म देखने जाओ, बॉक्सऑफिस पर अच्छे नंबर होंगे तो हमे खुशी मिलेगी फिर हम पार्टी करेंगे.
सवाल- एहान और खुशाली आप दोनों की साथ में वापसी हो रही है, इसकी कास्टिंग किस तरह से हुई है इसके बारे में जानना चाहेंगे?
एहान- खुशाली के साथ काम करके बहुत अच्छा लगता है. ये आपको बहुत कम्फर्टऐबल करती हैं. ये बहुत हीं जेनेरस, हम्बल और काइन्ड पर्सन हैं. इससे पहले हमने एक B Praak का गाना किया था T-Series के लिए जिसपर 60M व्यूज हैं. शूटिंग के दौरान हमने एक दूसरे के साथ एक अभूत अच्छा बॉन्ड शेयर किया था. बहुत अच्छी दोस्ती हो गई है हमारी. उसके बाद मैं एक T-Series की हीं फिल्म कर रहा था, तब मुझे इस फिल्म के लिए कॉल आया था जब मुझे पता चल कि इसमे खुशाली भी होने वाली हैं तो मैंने हाँ कह दिया. उसके बाद मुझे बाकी चीजों के बारे में पता चला जब मुझे पता चला की शूटिंग यूरोप में है तो इतना तो पता चल गया था कि गाने तो बहुत हीं बढ़िया होने वाले हैं. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे लगा ये स्टोरी बहुत हीं अलग है, मैं हर पेज पर सरप्राइज हुआ हूँ. मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूँ कि ऑडियंस को ये पसंद आए. हमने बहुत अच्छी लोकेशन पर शूट किया है, हमारे गाने ट्रेंडिंग हैं. हमने आज हीं एक गाना ‘मधानियाँ’ रिलीज किया है जो मनन भारद्वाज की आवाज में है, मुझे तो ये गाना बहुत अच्छा लगा.
खुशाली- जैसा कि एहान ने कहा इसकी स्टोरी बहुत अच्छी है. तारा को जो किरदार है वो बहुत अच्छा है. वो एक कमर्शियल डाइवर है जो समुन्द्र को साफ करने का काम करती है. ये अपने आप में बहुत अद्भुत है, हमारे देश में ऐसी कोई भी फीमेल डाइवर नहीं है. मुझे इस किरदार का प्रोफेशन काफी अच्छा लगा. इस किरदार में बहुत करने के लिए है और मुझे किरदार को निभा कर बहुत अच्छा लगा. मुझे उम्मीद है कि लोगों को भी ये पसंद आएगा और वो भी इसको इन्जॉय करेंगे.
सवाल- तुषार आपकी ये डेब्यू फिल्म है खुशाली और एहान के साथ, कैसा महसूस कर रहे हैं?
तुषार- मुझे बहुत खुशी मिली, मैं आठ साल से कोशिश कर रहा था कि मुझे कोई फिल्म मिले और लोग मेरा काम देखें, एक आर्टिस्ट के लिए इससे बड़ी बात और क्या होगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके काम को देख रहे हैं. ये लोग मेरे साथ बहुत अच्छे थे, इनलोगों ने मुझे कभी ऐसे ट्रीट नहीं किया कि ये मेरी पहली फिल्म है या मैं इसमे नया हूँ. एक परिवार की तरह हमलोगों ने काम किया. ये लोग बहुत सपोर्टिव हैं. एहान बहुत हीं अच्छा इंसान हैं, उसका दिल बहुत साफ है. खुशाली बहुत अच्छी एक्टर है, मैंने इनके साथ कुछ इन्टेन्स सीन भी शूट किए हैं, उस इन्टेन्सिटी में एक छोटा स हादसा भी हुआ था, और ये दर्शाता है कि खुशाली अपने किरदार को लेकर कितनी सीरीअस है. खुशाली बहुत अच्छी कलाकार हैं.
सवाल- खुशाली आपके लिए आपका किरदार निभाना कितना चैलेंजिंग था?
खुशाली- शूटिंग शुरू होने से दस दिन पहले मैं माल्टा गई थी, क्योंकि जब तक आप सर्टिफाइड स्कूबा डाइवर नहीं है तब तक आप समुन्द्र में नहीं जा कसते हैं. मैंने दस दिन की ट्रेनिंग ली, मौसम भी बहुत चैलेंजिंग हो जाते हैं, उसके अलावा और भी की सारी सिचूऐशन और कन्डिशन होती हैं. मुझे इस बात का भी ध्यान रखना था कि मैं पूरी तरीके से फिट और हेल्थी रहूँ. भगवान की कृपा से सब कुछ सही से हो गया.
सवाल- एहान और तुषार आप दोनों का किरदार ऐसा लग रहा है तारा से कहीं न कहीं कनेक्टेड है, तो आप उसके बारे में और अपने किरदार के बारे में कुछ बताना चाहेंगे?
तुषार- मैं अमन का किरदार निभा रहा हूँ जो एक नेवल ऑफिसर है. वो बहुत हीं डिसिप्लिन्ड, ऑर्गनाइज़्ड और स्ट्रेट-फॉरवर्ड इंसान है उसे पता है उसे लाइफ में क्या चाहिए. किस तरह तारा और अमन के मिलने से उनकी जिंदगी बदलती है, ये आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. अमन के कुछ एक्शन सीक्वन्स हैं जिसके लिए मैंने भी स्कूबा डाइविंग की ट्रेनिंग की है. हमने सारे स्टन्ट खुद हीं किये हैं. इसको करना बहुत मुश्किल था, फिजिकली, मेंटली, और इमोशनली बहुत हीं टफ था.
एहान- मेरा किरदार अमन से बिल्कुल हीं अलग है.
खुशाली- सबसे इन्टरेस्टिंग बात इसके किरदार की ये है कि वो फोन का इस्तेमाल नहीं करता है.
एहान- वो इतना फ्री है कि उसको कुछ असर नहीं करता है. मेरे किरदार का नाम नील है. किस तरह से नील खुशाली के जीवन में आता है, और उसका क्या इम्पैक्ट होता है ये आपको फिल्म में पता चलेगा.
सवाल- फिल्म में शादी का माहौल भी है तो आखिर तारा को कौन लेकर जा रहा है?
एहान- ये तो आपको कल पता चलेगा.
सवाल- इस फिल्म में मिलिंद जी भी हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
एहान- उनका अपना एक औरा है. जब आप ये फिल्म में देखोगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने इससे पहले इस तरह का किरदार नहीं निभाया है. उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. वो बहुत टैलेंटेड हैं, उनके अंदर एक ठहराव है.
तुषार- मेरी पहली मीटिंग हुई थी मिलिंद सर के साथ ब्रेकफास्ट टेबल पर, उन्होंने मुझसे कहा तू बड़ा फिट लग रहा है, हम 20KM रन के लिए जाएंगे. मैं शॉक हो गया था. मिलिंद सर नंगे पैर भागते हैं. मैंने सोचा अगर मैं 20KM भागूँगा तो एक्टिंग कैसे करूंगा, अगर मुझे कुछ हो गया तो इसलिए मैं अगले दिन गया हीं नहीं. वो इस उम्र में भी बहुत फिट है, वो इस देश के लोगों के लिए प्रेरणा हैं. वो बहुत हीं स्वीट और हम्बल हैं. वो अपने काम को लेकर बहुत हीं डेडीकेटेड हैं.
?si=T-MjjP9gt1H-dFCL?si=EspwQWV3mRLb289b