Advertisment

सोनी सब के ‘जिद्दी दिल-माने ना’ में स्पेशल एजेंट अंबर रावत के रूप में सुशांत कांड्या की एंट्री के साथ आएगे नये ट्विस्ट और टर्न

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सोनी सब के ‘जिद्दी दिल-माने ना’ में स्पेशल एजेंट अंबर रावत के रूप में सुशांत कांड्या की एंट्री के साथ आएगे नये ट्विस्ट और टर्न

सोनी सब के जोश से भरे और रोमांस से भरपूर शो ‘जिद्दी दिल-माने ना’ को कमाल के अलग-अलग ट्विस्ट के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिये काफी पसंद किया जा रहा है। आगे आने वाले एपिसोड्स धड़कनों की रफ्तार को और भी बढ़ाने वाले हैं, क्योंकि इस शो में अंबर रावत (सुशांत कांड्या) की एंट्री के साथ एक महत्वपूर्ण मोड़ आने वाला है। उनकी एंट्री स्पेशल एजेंट करण शेरगिल (शालीन मल्होत्रा) के अपनी ड्यूटी से सस्पेंड करने के बीच होती है।

सोनी सब के ‘जिद्दी दिल-माने ना’ में स्पेशल एजेंट अंबर रावत के रूप में सुशांत कांड्या की एंट्री के साथ आएगे नये ट्विस्ट और टर्न

सिड गंजू (कुणाल करण कपूर) स्पेशल एजेंट करण शेरगिल की सजा दिये जाने से बेहोश हो जाता है। उसे कई दिनों तक भूखा और प्यासा रखा जाता है। इस बीच, सिड की परेशानी को वीडियो में कैद कर लिया जाता है और देखते ही देखते, यह वायरल फुटेज बन जाता है। वीडियो को देखकर मंत्रालय आगबबूला हो जाता है और इस मामले की तहकीकात करने की माँग करता है। स्पेशल एजेंट करण शेरगिल को तहकीकात पूरी होने तक सस्पेंड करते हुए अपनी ड्यूटी और वर्दी छोड़ने के लिये मजबूर किया जाता है। अपने एजेंडे के साथ, स्पेशल एजेंट अंबर रावत एकेडमी में घुसने और स्पेशल एजेंट करण शेरगिल की जगह लेने के एक मौके के तौर पर इसे लेता है।

स्पेशल एजेंट अंबर रावत का मकसद क्या है? करण शेरगिल के लिये कैसे सबकुछ बदल जायेगा?

सोनी सब के ‘जिद्दी दिल-माने ना’ में स्पेशल एजेंट अंबर रावत के रूप में सुशांत कांड्या की एंट्री के साथ आएगे नये ट्विस्ट और टर्न

स्पेशल एजेंट करण शेरगिल की भूमिका निभा रहे, शालीन मल्होत्रा ने कहा, “स्पेशल एजेंट करण शेरगिल के लिये यह बड़ा ही मुश्किल वक्त है, क्योंकि सिड गंजू को सजा देने के लिये उसे अपनी ड्यूटी करने से रोक दिया गया और उसका यूनिफॉर्म भी ले लिया गया है। ऐसे सीन्स के लिये आपको काफी इमोशन की जरूरत पड़ती है, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। मैं करण के सस्पेंशन के उस अहसास को महसूस कर सकता हूँ। मुझे उम्मीद है दर्शकों को आगे आने वाले एपिसोड्स पसंद आयेंगे, क्योंकि काफी रोमांचक अनुभव मिलने वाला है।”

सोनी सब के ‘जिद्दी दिल-माने ना’ में स्पेशल एजेंट अंबर रावत के रूप में सुशांत कांड्या की एंट्री के साथ आएगे नये ट्विस्ट और टर्न

स्पेशल एजेंट अंबर रावत के रूप में शो में एंट्री करने वाले सुशांत कांड्या कहते हैं, 'अलग-अलग भूमिकाएं करना मेरी खूबियों में से एक है। इस शो से जुड़कर मुझे खुशी महसूस हो रही है। इसमें मुझे स्पेशल एजेंट अंबर रावत का नया अवतार निभाने का मौका मिला है। उन सीन्स की शूटिंग करना काफी गंभीर काम था, लेकिन ऐसा करना मुझे पसंद है। यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा, जब स्पेशल एजेंट अंबर रावत और स्पेशल एजेंट करण शेरगिल आमने-सामने होंगे। दर्शकों को कुछ बड़े ही रोचक टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। तो इस शो को ऐसे ही सपोर्ट करते रहें।'

देखिये, ‘जिद्दी दिल- माने ना’ सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

#Ziddi Dil – Manne Na serial #Ziddi Dil – Manne Na #twists and turns in Sony SAB’s Ziddi Dil – Manne Na #twists and turns in Sony SAB’s #Sushant Kandya’s entry as Special Agent #Sushant Kandya #Special Agent Ambar Rawat #Ambar Rawat
Advertisment
Latest Stories