तब्बू हिंदी सिनेमा की एक जानी मानी अभिनेत्री है। जमाल हाशमी पिता, और रिजवाना माँ, से हैदराबाद में जन्मी तब्बू की माताजी एक अध्यापिका रही। इनके नाना गणित के प्रोफेसर रहे एवं नानी अंग्रेजी की प्रोफेसर रही. रिटायरमेंट के बाद इन्होंने हैदराबाद में खुद का एक स्कूल भी खोला। हैदराबाद में पढ़ाई पूरी कर तब्बू लगभग 1983 में मुंबई शिफ्ट हो गयी। यहाँ इन्होंने सैंट जेवियर कॉलेज मुंबई में दाखिला तो लिया किन्तु केवल 2 वर्षों में ड्राप आउट भी ले लिया ... बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट, 14 वर्षीय तब्बू ने देव आनंद की फिल्म ‘नौजवान’ से हिंदी फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में तब्बू देव आनंद की बिटिया का किरदार निभाया था। तब्बू ने लगभग हर भाषा। तमिल, तेलुगु , मलयालम बंगाली, मराठी एवं हिंदी भाषा में भी काम कर सबको अपना लोहा मनवा लिया। तब्बू किसी तारीफ की मोहताज नहीं है। तब्बू ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड दो बार जीती। 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते। 2011 में भारत सरकार ने तब्बू को ‘पद्मश्री’ से सम्मानित कर उनके अभिनय को चार चाँद लगा दिए।
पेश है तब्बू के साथ लिपिका वर्मा की एक्सक्लूसिव बातचीत
फिल्म ‘मिसिंग’ के निर्देशक मुकुल अभयंकर आपके कॉलेज में प्ले डायरेक्ट करते थे, लेकिन आपने कभी उनके साथ काम नहीं किया ?
-जी, हाँ -हमारी कुछ खास पहचान नहीं थी। मेरी सहेली, जो इनके प्ले में काम किया करती उसके साथ मैं भी कभी कभी रिहर्सल पर चली जाया करती। फिर कुछ बर्षों के बाद मैंने कॉलेज से ड्राप आउट ले लिया था। उस वक्त मुझे फिल्म ‘प्रेम’ के लिए शूटिंग पर रवाना होना था। उसके बाद फिल्मों का ताँता सा लग गया सो मैं फिल्मों में व्यस्त हो गई।
फिल्म ‘मिसिंग’ एक बहुत अलग किस्म की कहानी है, अपने किरदार एवं फिल्म के बारे में कुछ बतायें ?
- अब मैं इस कहानी के बारे में कितना बता सकती हूँ यह नहीं मालूम है मुझे। एक थ्रिलर पूर्ण कहानी है सो आप इस फिल्म को देखें और फिर जानिए क्या कुछ है कहानी में ? मेरी एक छोटी बच्ची है और मनोज जी के साथ मैं काम कर रही हूँ। जी हाँ इस फिल्म को थोड़ा वक्त हो गया। यह फिल्म का फील और लुक भी बहुत अलग दिखलाई देता है। मनोज जी का किरदार बहुत ही आउटस्टैंडिंग है। उनका किरदार कठिन तो है किंतु दिलचस्प भी उतना ही है। उनके साथ बहुत ही बेहतरीन ढंग से काम कर पायी।
तब्बू ने भी अपने ही हिसाब के जोरदार किरदार निभाए है क्या कहना है आपको ?
- जी हाँ, हर फिल्म का अनुभव अलग ही रहा है। इंशाअल्लाह, जैसे किरदार मैं चाहती थी वैसे किरदार मैंने चुने तो सही। मन पसंदीदा रोल और अच्छे लोगों के साथ बेहतरीन किरदार निभाने का मौका मिला खुशी हैं इस बात की। उस वक्त से लेकर आज मुझमें काफी एक्सपेरिंस कहिये - उसकी वजह से भी मैं यदि कोई टेंशन हो तो उसे कैसे डील करना है यह आज मैं अच्छी तरह से कर पाती हूँ। यहाँ पर काम करने का बेस बन गया है। सो मैं यही कह सकती हूँ अब मैं इसी में हूँ। उस वक्त औरतों को बेहतरीन रोल भी नहीं मिला करते। किन्तु आज सिनेमा के हर क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के मौके भी मिल रहे हैं। यह समय महिलाओं के लिए भी समय अच्छा है।
और किरदार जो अलग अलग निभाये उस बारे में क्या कहना है ?
- दरअसल मैंने हमेशा से ही इम्पोर्टेन्ट (जरुरी) किरदार चुने और यह भी कह सकती हूँ -मैं खुशकिस्मत रही की बेहतरीन किरदार ही मेरी झोली में आ गिरे। और तो और मैं दोष सिद्धि कन्विक्शन, के साथ अपने किरदार चुना भी करती हूं। मुझे यह विश्वास हमेशा से ही रहता कि मैंने गलत चयन नहीं किया है। इस सब के लिए - ईश्वर, ऑडियन्स और सारी बाहरी शक्तियों की भी मैं आभारी हूँ। मुझे विश्वास रहा अपने ऊपर भी -कि यदि यह किरदार मैं निभाती हूँ तो मेरे लिए वर्क करेगा। और ऐसा हुआ भी। अपने फैंस और लोगों के प्रति अब जिम्मेदारी से काम करना है ताकि वह निराश ना हो। जैसे किरदार हमेशा से करती आयी हूँ उस परम्परा को कायम रखना होगा मुझे अब। हर पल अच्छा काम करने की कोशिश करती रहूंगी अब और।
फुर्सत के समय में तब्बू क्या करती है ?
- मुझे लिखने का शौक है सो जब भी समय मिलता है तो कुछ न कुछ लिख लिया करती हूँ. दरअसल में जो कुछ मैं लिखती हूँ उसे आगे जाकर शार्ट स्टोरीज में संवार सकती हूँ। फिलहाल जो कुछ भी मन में विचार उस वक्त आते हैं मैं उसे लिख लिया करती हूँ।
आजकल बायोपिक का चलन है किसी स्पोर्ट, या फिर ऐतिहासिक या फिर पोलिटिकल करैक्टर पर आधारित बायोपिक करना चाहेंगी आप ?
- हाँ कोई अच्छा इंटरेस्टिंग करैक्टर पर बायोपिक फिल्म हो, तो जरूर करना चाहूंगी। लेकिन स्पोर्ट्स या पॉलिटिकल या फिर हिस्टोरिकल पर आधारित हो ऐसा कोई विचार नहीं किया है मैंने।
फ्यूचर फिल्म्स के बारे में बतायें ?
- श्री राम राघवन के निर्देशन में मेरी अगली फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगण भी हैं। और एक फिल्म निर्देशक लव रंजन के साथ कर रही हूँ। जी हाँ उनकी फिल्में हिट हुई है, मेरे हिसाब से वह बेहतरीन लेखक है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>