INTERVIEW: सभ्यता उन मर्दों को सीखनी चाहिए जिन्होंने मुझे गालियां दी हैं - ईशा गुप्ता By Mayapuri Desk 18 Aug 2017 | एडिट 18 Aug 2017 22:00 IST in इंटरव्यूज New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म बादशाहो से ज्यादा अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से खूब चर्चा में हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो को लेकर उन्हें आपत्तिजनक और भद्दे कॉमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है। अपनी फिल्म 'बादशाहो' के प्रमोशन के सिलसिले में लिपिका वर्मा से खास बातचीत में ईशा ने खुद के ट्रोल होने पर खुल कर बात की। ईशा ने कहा कि उनकी तस्वीर देखकर सभ्यता सिखाने वाले मर्दों को पहले खुद अपने मां-बहनों के सम्मान करने की सभ्यता सीखनी चाहिए। ईशा ने कहा, 'मर्दों के एक सेक्शन को बहुत प्रॉब्लम होती है जब कोई औरत बहुत बोल्ड, दिमागदार और मजबूत होती है। मुझे लोगों के ट्रोल करने से कोई फर्क नहीं पड़ा... मैंने उसके बाद भी पिक्चर पोस्ट की। मैंने ऐसा करके उन तमाम मर्दों को बिना कुछ बोले ही प्यार से जवाब दिया।' ईशा आगे कहती हैं, 'जब लोग मुझे भद्दे कमेंट करते हुए ट्रोल कर रहे थे तो कुछ कमेंट में ऐसा भी लिखा था की हमारी भारतीय सभ्यता में यह सब नहीं हो सकता या ऐसी तमाम बातें। मैं पूछती हूं यही मर्द जब विदेशी ऐक्ट्रेस और मॉडल को बिकिनी और कम कपड़ों में देखते हैं तो खुश होते हैं, लेकिन जैसे ही हम लोग ऐसे कपड़े पहनते हैं तो उन्हें सभ्यता याद आ जाती है।' सभ्यता का मतलब समझाते हुए ईशा आगे कहती हैं, 'सभ्यता का मतलब कपड़ों से ही नहीं दिमाग से भी होता है। अपनी सोच अच्छी रखिए, अपने माता-पिता और बहनों का सम्मान करिए, आप लोग यह काम तो करते नहीं हैं। आप मुझे फॉलो भी करेंगे, फोटो भी रखेंगे और बातें भी सुनाएंगे। इतना ही बुरा लगता है तो अनफॉलो कर दीजिए मुझे। सभ्यता तो सबसे पहले उन मर्दों को सीखना चाहिए जिन्होंने मुझे गालियां दी हैं।' ईशा अपनी बात बढ़ाते हुए आगे कहती हैं, 'देश में तमाम ऐसी बातें हैं, जिन पर नैशनल न्यूज बननी चाहिए, लेकिन लोगों ने मुझे इतना ज्यादा ट्रोल किया कि मैं लगातार एक हफ्ते से ज्यादा नैशनल न्यूज में छाई रही। धन्यवाद उन सभी ट्रोल करने वालों का जिन्होंने मुझे सुर्खियों में रखा।' ईशा गुप्ता ने कहा, 'मैं एक हद तक सोशल मीडिया में ऐक्टिव हूं। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने फैंस के करीब होते हैं। एक जमाने में अपने फैंस को कुछ कहना होता था तो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी पड़ती थी, लेकिन सोशल मीडिया ने फैंस से हमारा कनेक्शन डायरेक्ट कर दिया है।' ईशा इन दिनों अपनी फिल्म बादशाहो के प्रमोशन में जी जान से जुटी हैं। 'बादशाहो' 1975 में इमर्जेंसी के दौरान इंदिरा गांधी और महारानी गायत्री देवी के बीच जंग पर बनी है। बता दें कि 'बादशाहो' 6 ठगों की कहानी है, जो इमर्जेंसी के दौरान एक शानदार काम को अंजाम देते हैं। फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डीक्रूज, विद्युत जामवाल और ईशा गुप्ता अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1 सितंबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। #Esha Gupta #Baadshaho #interview हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article