The Railway Men: सनी हिंदुजा निभा रहे हैं एक पत्रकार का किरदार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
The Railway Men: सनी हिंदुजा निभा रहे हैं एक पत्रकार का किरदार

द रेलवे मेन: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल एक ऐतिहासिक ड्रामा स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीरीज है, जो उन रेलवे कर्मचारियों के बारे में है जिन्होंने 1984 की भोपाल आपदा के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी. इसका निर्माण yrf एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है और इसमें आर. माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु, सनी हिंदुजा और बाबिल खान हैं. ये सीरीज 18 नवंबर को नेटफलिक्स पर रिलीज की गई है. 

आपने अपने अलग लगा किरदारों से लोगों का दिल जीत है, और अब इस शो  में आप जगमोहन कुमावत जी का किरदार निभा रहे हो, इस किरदार के बारे में आप क्या कहना चाहोगे?

मैं अपने आप को खुशनसीब मानता हूँ कि मुझे अलग अलग तरीके के किरदार निभाने को मिल रहे हैं. ये किरदार एक आइडियलिस्टिक जर्नलिस्ट है. ये सभी जर्नलिस्ट के लिए एक ट्रिब्यूट की तरह है, जो बिना कुछ समझे मैदान में उतर जाते हैं. एक जर्नलिस्ट भी किसी जवान से कम नहीं है. एक जर्नलिस्ट भी पहले लोग, समाज और देश के बारे में हीं सोचता है फिर वो कहीं अपने आप के बारे में सोचता है. मेरे लिए इस किरदार को निभाना बहुत बड़ी बात है, और इस तरह के बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होना हीं अपने आप में बहुत बड़ी बात है. मैं बहुत खुश हूँ ड्रीम कास्ट, क्रू और डायरेक्टर के साथ काम करके. 

आपका aspirant 1 का डायलॉग “मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.” बहुत वाइरल हुआ था और अब इस शो से आपका डायलॉग, “मैं सच लिखता हूँ इसलिए मेरा अखबार नहीं चलता है” बहुत वाइरल हो रहा है. आप इस तरह के डायलॉग को किस तरह से डिलिवर करते हैं?

जैसे आपण अभी बोल बस वैसे हीं बोल देता हूँ. मैं कोशिश करता हूँ कि मैं जितना ज्यादा किरदार में रह सकूँ उस सिचूऐशन में ताकि लोगों को यकीन दिल सकूँ उस बात पर जो मैं कह रहा हूँ. मैं किरदार को जीने की कोशिश करता हूँ, औ फिर हमारे राइटर इसको इतनी खूबसूरती के साथ लिखते हैं तो हम बस बोल देते हैं. खुशकिस्मती है की लोगों को अच्छा लगता है. ऐसा हम सोचते नहीं है कि वाइरल हो जाए लेकिन अगर लोगों को पसंद आआ रहा है तो मुझे खुशी होती है. 

इस शो  की कास्ट बहुत अमेजिंग है. आपको किस तरह से इस स्टोरी का नैरेशन दिया गया था?

मुझे सबसे पहले शानू जी का फोन आया था. फिर मैं शो के डायरेक्टर शिव से मिला और उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट का थोड़ा आइडिया दिया. जब उन्होंने मुझे बताया मुझे बहुत इंटरेस्टिंग लगा, और जब मैंने कहानी पढ़ी तब मुझे लगा कि ये एक ऐसा ऑफर हाँ जिसको आप मना नहीं कर सकते हो. पूरी स्क्रिप्ट बहुत हीं अच्छे से लिखी गई थी, मुझे मेरा रोल बहुत अच्छा लगा. शिव से मिलकर मुझे ये फीलिंग आई कि वो इस शो को पूरे दिल से बनाना चाहते हैं. शिव ने और पूरी टीम ने बहुत बढ़िया काम किया है, जिसका रिजल्ट आप देख सकते हो. 

आपका क्या रिएक्शन था जब आपको पता चल ये yrf की पहली वेब सीरीज है?

यशराज को तो हम सब बचपन से देखते हुए आ रहे हैं. जिस समय से मुझे शानू का कॉल आया था मैं तो बहुत खुश और उत्साहित था.

Aspirant 1 के बाद अब Aspirant 2 आई जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया और प्यार दिया. अब लोग Aspirant 3 का इंतज़ार कर रहे हैं, इसके बारे में क्या कहना चाहेंगे?

प्यार तो एक हीं है अब चाहे वो 1 हो या 2, लोग तो संदीप भैया को प्यार दे हीं रहे हैं. प्यार वही है, और दिल में खुशी के लिए हम काम करते हैं. जब लोग आपको आपके काम के लिए सराहते हैं तो आपको अच्छा लगता है. उनके प्यार और सराहना से हमे कॉन्फिडेंस और मोटिवेशन मिलता है. 

आपने एक लंबा ब्रेक लिया. बीच बीच में आपके छोटे-छोटे सीरीज भी आए, संदीप भैया पर एक अलग से सीरीज आई, तो क्या अब दर्शकों को संदीप भैया 2 देखने को मिलेगा या सीधा aspirant का सीजन 3 आएगा?

वो तो आपको tvf हीं बता पाएंगे. वो लोग लिखते हैं मेहनत करते हैं और सारी चीजे डिसाइड करते हैं, तो उनका पता होगा. हम उम्मीद करते हैं जो आएगा वो अच्छा आएगा.

एक टीम तो किसी भी शो को बनाने से पहले रिसर्च करती हैं एक अभिनेता के रूप में आपका क्या रिसर्च वर्क रहता है?

मेरा खुद का भी रिसर्च रहता है, मैंने इंटरनेट से कुछ चीजे देखी. मैंने टीम से उनके रिसर्च वर्क मांग ताकि मैं उसको स्टडी कर सकूँ. मैंने अनलाइन भी देखा, और जो भी चीजे मुझे भोपाल गैस ट्रैजडी से जुड़ी हुई मिली, और जो भी जानकारी मैं इकट्ठी कर सकता था मैंने किया. और स्क्रिप्ट तो हैं, इसी तरह से काम हो गया. 

इसके अलावा आप किसी और चीज पर काम कर रहे हैं?

हाँ, कुछ तो आएगा हीं, देखो जब अनाउंस करेंगे. 

?si=eKOjGYqJk7qT_o0U

Latest Stories