इसमे कोई दो राय नहीं कि टाइगर श्रॉफ महज आधा दर्जन फिल्मों के बाद ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने काम के प्रति मेहनती और वफादार टाइगर, स्वभाव से बहुत नम्र स्टार है। एक्शनपैक्ड पिछली फिल्म 'बागी' की सफलता के बाद एक बार फिर टाइगर ‘ बागी 2’ में एक अलग लुक और अलग तरह का एक्शन करता दिखाई देने वाला है। फिल्म को लेकर टाइगर से एक मुलाकात।
देखा जाये तो अभी तक की सभी फिल्मों में हर बार आप एक नये लुक में दिखाई देते रहे हैं ?
मैं कुछ नहीं करता, ये सब मेरे डायरेक्टर का आइडिया होता है कि वे मुझे किस लुक में दिखाना चाहते हैं। इस फिल्म में भी उन्हीं के द्वारा दिया गया लुक है। मैं तो हमेशा लंबे बाल रखना पसंद करता हूं लेकिन इस बार फिल्म के डायरेक्टर अहमद सर के कहने पर मुझे अपने बाल कटवाने पड़े जो मेरे लिये बहुत कठिन था। बहरहाल खुश हूं क्योंकि मेरा ये लुक, मेरे प्रशंसकों को अच्छा लग रहा है।
क्या ये लुक महज बदलाव का नतीजा है या किरदार की डिमांड ?
बेशक मौजूदा लुक मेरे कॅरेक्टर की डिमांड था, क्योंकि फिल्म में मेरा किरदार एक आर्मी ऑफिसर का है।
फिल्म का एक्शन हॉलीवुड के हीरो सिल्वर स्टेलॉन या अर्नाल्ड शिवार्जनेगर की फिल्मों की याद ताजा कर देता है ?
मेरी और मेरे डायरेक्टर अहमद सर की हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपनी हर फिल्म में कुछ नया करता दिखाई दूं। इस बार भी यही सोचते हुये उन्होंने मेरे लिये एक नया लुक और डिफरेन्ट एक्शन डिजाईन किया है। वैसे भी मेरी शुरू से यही कोशिश रही है कि मैं अपनी फिल्मों में एक अलग तरह का एक्शन इन्ट्रोडयूज करूं। इस फिल्म में एक हैलीकॉप्टर का सीन है जिसे फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया है। उसे अभी तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं वो सीन अहमद सर द्वारा ही डिजाइन किया गया था, लिहाजा उसका पूरा क्रेडिट उन्हें ही जाता है।
मार्शल आर्ट एक्शन तो 'बागी' में भी था लेकिन इस फिल्म के एक्शन के लिये क्या कोई स्पेशल ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी ?
ट्रेनिंग की बात की जाये तो इसके लिये वर्कशॉप की गई थी। एक्शन वर्कशॉप थाइलैंड में काफी की, आई थिंक तीन चार सप्ताह मैं बैंकाक में ही रहा। मॉर्निंग में मैं वेट ट्रेनिंग करता था क्योंकि किरदार के डिमांड को देखते हुये मुझे पांच छह किलो वेट गेन करना था। शाम को मैं मार्शल आर्ट की अलग-अलग ट्रेनिंग लेता था। इसके अलावा फिल्म में कुछ नये और भारी भरकम हथियार इस्तेमाल किये गये हैं, उन्हें हैंडल करने की ट्रेनिंग भी लेनी पड़ी।
बेसिकली 'बागी 2' हैं क्या ?
इसे आप सस्पेंस थ्रिलर जॉनर की फिल्म कह सकते हैं इसके अलावा इसके जबरदस्त एक्शन को देखते हुये एक्शन पैक्ड थ्रिलर सस्पेंस फिल्म भी कहा जा सकता है। इससे ज्यादा बताने पर पाबंदी है।
आज कोई भी मीडिया हो, हर जगह टाइगर की अपनी एक अलग पहचान है। सोशल मीडिया पर टाइगर को लेकर कुछ भी डालते ही हजारों की तादाद में व्यूज आ जाते हैं। इसे आप क्या कहेगें ?
यह मेरे लिये दर्शकों का प्यार ही है क्योंकि वे हैं तो मैं हूं। आगे भी मैं जो भी करूगां वो सब उन्हीं के लिये होगा। पहले बागी को पंसद किया गया, अब बागी 2 का वे बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। दूसरे इस फिल्म की रिलीज से पहले ही ‘बागी 3’ का भी एलान कर दिया गया। मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म के प्रोड्यूसर अपने प्रोडक्ट को लेकर इतने कॉफिडेंन्ट हैं।
अन्य पॉपुलर फ्रेंचाइज की तरह बाग़ी भी काफी पॉपुलर फ्रेंचाईज बनती जा रही है। इसे लेकर आप क्या सोचते हैं ?
खुशी के अलावा गर्व भी होता है कि इस फ्रेंचाइजी का मैं भी हिस्सा हूं। दूसरे बहुत कम समय में मैंने ये सफलता अर्जित की। जिसका श्रेय मेरे प्रशंसको को ही जाता है।
आप अपने गुरू रितिक रोशन के साथ फिल्म कर रहे हैं। उन्हें लेकर क्या तैयारियां चल रही हैं ?
बेशक मैं शुरू से उन्हें अपना गुरू मानता आया हूं और डेफिनेटली मेरे लिये ये बहुत ही रोमांचक क्षण होगा जिस दिन मैं उनके साथ काम कर रहा हूंगा। अभी उस वक्त के आने में थोड़ी देर है, क्योंकि अभी वे अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग में बिजी हैं और मैं 'स्टूडेंट आफॅ द ईयर 2' में व्यस्त हूं। इसके बाद 'बागी 3' स्टार्ट होगी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>