आज की जनरेशन माधुरी को नही जानती, गोविंदा अच्छे डांसर नही- अहमद खान By Lipika Varma 28 Mar 2018 | एडिट 28 Mar 2018 22:00 IST in इंटरव्यूज New Update Follow Us शेयर कोरियोग्राफर एवं फिल्मकार अहमद खान अपनी फिल्म ‘बागी 2’ की रिलीज पर प्रोमोशन्स में व्यस्त है। उनकी फिल्म में माधुरी दीक्षित के गाने पर भी चर्चा गर्म है। बहुत छोटी सी उम्र में अहमद ने अपने 21वें वर्ष में फिल्म फेयर अवॉर्ड भी पा लिया था। उनके पिताश्री घुड़सवार और घोड़ों की रेस का हिस्सा हुआ करते थे। जॉकी का काम करते थे। यूसुफ खान का नाम गिनीज बुक में जाने माने जॉकी की लिस्ट में शुमार किया गया। ‘‘जी हाँ इस वर्ष मेरे पिताश्री की डेथ एनिवर्सरी पर हमने यह तय कि हम चार घोड़े खरीदेंगे। और मेरे बड़े भाई उनकी सालगिरह पर जो घोड़ों की रेस में जीतेगा उसे मेरे पिताजी के नाम का अवॉर्ड भी दिया जायेगा।’’ पेश है कोरियोग्राफर एवं फिल्मकार अहमद खान से लिपिका वर्मा की बातचीत के कुछ अंश आपकी जर्नी फिल्मी दुनिया में कैसी रही? सच बोलूं तो मेरी माताजी ने मेरा बहुत साथ दिया। किन्तु मेरे पिताजी क्योंकि वो चाहते थे मैं उनके घोड़ों की दौड में शामिल रहा करूँ। उन्हें ताज्जुब भी हुआ करता यह नाचे मयूरी हमारे घर कैसे पैदा हो गया। किन्तु जब मैंने सरोज खान के यहाँ जाकर कोरियोग्राफी सीखनी शुरु की तब भी पिताजी को ऐसा लगता था कि यह टाइम पास है और कुछ दिनों बाद मेरे साथ काम पर जाया करेगा। पर 14 वर्ष में डांस की ओर रुख किया तो राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ में काम मिला मैं केवल 21 वर्ष का था तब फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिल गया। इस अवॉर्ड के मायने भी नहीं मालूम थे मुझे। पर उन दिनों मेरी माताजी सरोज खान की दोस्त बन गयी माँ, उन्हें जीतने वाले घोड़ों पर नंबर लगाने की सलाह दिया करती। मेरी माँ मेरे पिताजी से अव्वल घोड़ों की जानकारी हासिल कर सरोज जी को दिया करती थी सरोज जी उन दिनों रेस में शामिल हुआ करती थी और कई बारी रेस में नंबर लगाए घोड़े उन्हें जीता भी देते। बस इस तरह यह सिलसिला बढ़ता चला गया। और मैंने फिल्मी दुनिया में अपना एक मुकाम बना ही लिया। बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा के डांस को खूब पसंद किया जाता रहा है। आपका क्या कहना है ? उस जमाने में गोविंदा सबसे अच्छे डांसर जरूर रहे हैं, लेकिन गोविंदा का डांस फंडामेंटली कभी सही नहीं रहा। आज के जमाने में यदि गोविंदा डांस करते तो कभी भी नहीं चलते। ‘‘आज के समय में टाइगर श्रॉफ सबसे अच्छा डांसर है और इससे पहले गोविंदा बहुत अच्छे डांसर थे। गोविंदा के साथ काम करने के बारे में मैंने कभी कुछ सोचा नहीं क्योंकि गोविंदा और मेरा डांस स्टाइल एकदम अलग है। गोविंदा फंडामेंटली करेक्ट डांसर नहीं है। गोविंदा के डांस और स्टाइल का कोई सही बेस नहीं है, लेकिन उनके चेहरे और बॉडी के एक्सप्रेशन बहुत कमाल के होते हैं। गोविंदा का बॉडी लैंग्वेज टेक्निकली गलत होता है। दरअसल उस समय कोई टीचर नहीं था जो उन्हें अच्छी तरह डांस सिखा सकता था, उस समय जो भी उनके गुरु ने सिखाया, वह सीख लिया बेचारे ने।’’ गोविंदा की कुछ तारीफ भी करते हुए अहमद कहते हैं ‘‘आज के समय में अगर गोविंदा इंडस्ट्री में डांस कर रहे होते तो सर्वाइव नहीं कर पाते। आज के समय में गोविंदा के जैसे एक्सप्रेशन देने वाला कोई डांसर नहीं हैं, उनके डांस में जो नमक था वह आज किसी में नहीं है। वह अपने ठुमकों और हाथ की अदाओं से नाच सकते हैं, लेकिन उसके बाद भी आज गोविंदा डांस करते तो नहीं चलते। आज का यूथ अलग तरह का डांस चाहता है।’’ फिल्म में माधुरी दीक्षित का गाना भी रिमिक्स और रीमेक किया गया है क्या कहना है आपको इस बारे में? ‘‘दरअसल, जब हम आइटम नम्बर के बारे में सोच रहे होते हैं तो जेहन में पुराने गानों को रीमिक्स करने के बारे में ही आता है। सिंपल सी बात है, यदि मुझे कुछ पसंद आया फ्रेश और नए गाने में तो प्रोड्यूसर उसे नकार देता है, या फिर कभी कभी हीरो को भी वो गाना पसंद नहीं आता है। इतना वक्त, एनर्जी एवं पैसे बर्बाद करने के बाद यदि वह गाना हिट नहीं होता तो सब कुछ बेकार हो जाता है। सो रिमिक्स और रीमेक गानों का चलन ज्यादा चल पड़ा है। वैसे भी माधुरी दीक्षित को आज की जनरेशन जानती भी नहीं है। जब रिमिक्स रीमेक गाने बनते हैं तो एक तरह से पिछले गानों और आर्टिस्ट के बारे में आज की जनरेशन को जानकारी मिलती है। और फिर समय भी बच जाता है हम सबका। माधुरी जी का क्या रिएक्शन रहा इस गाने पर ? ‘‘जी नहीं अभी हमने माधुरी जी का रिएक्शन इस 1-2-3 गाने पर नहीं लिया है। निर्देशक एन चंद्रा ने तो हमारी तारीफ की और इस गाने को जिस तरह हमने दर्शाया है उसकी भी तारीफ की है। उन्होंने यही कहा कि आप लोगों ने बेहतरीन तरीके से इस गाने को वापस आज के दौर के हिसाब से फिल्माया है। हमने इस गाने की हुक लाइन नहीं बदली है। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने माधुरी की स्टाइल का ड्रेस रखा था। किन्तु उसमें आज के समयानुसार कुछ थोड़ा बहुत बदलाव भी किया है। अहमद खान इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म ‘बागी 2’ के प्रमोशन में जुटे हैं। ‘बागी 2’ सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज हो गई है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार नजर आएगी। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के संगीत पर 7 अलग-अलग संगीत निर्देशकों ने काम किया है। ➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. ➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. ➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #Tiger Shroff #Madhuri Dixit #interview #Baaghi 2 #Ahmad khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article