Advertisment

INTERVIEW: पाकिस्तान भारतीय फिल्मों का बहुत बड़ा बाजार है - कबीर खान 

author-image
By Mayapuri Desk
INTERVIEW: पाकिस्तान भारतीय फिल्मों का बहुत बड़ा बाजार है - कबीर खान 
New Update

लिपिका वर्मा 

सलमान खान की'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान जैसी फिल्में पाकिस्तान में सुपरहिट रही हैं। क्योंकि उनकी  फैन फॉलोइंग पाकिस्तान में काफी ज्यादा है। मगर उनकी रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'ट्यूबलाइट' पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक कबीर खान की माने तो पाकिस्तान में 'ट्यूबलाइट' का रिलीज न हो पाना दुर्भाग्य है। कबीर कहते हैं कि पाकिस्तान भारतीय फिल्मों का बहुत बड़ा बाजार है लेकिन दो देशों के बीच की पॉलिटिक्स की वजह से उनकी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो रही है। फिल्म बनाने वाले हमेशा पॉलिटिक्स की वजह से सफर करते हैं publive-image

अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान  खास बातचीत में कबीर खान ने कहा, 'फिल्म 'ट्यूबलाइट' एक बहुत बड़ी रिलीज होने वाली फिल्म है, ऐसे में पाकिस्तान हमारी फिल्म के लिए बहुत बड़ा बाजार है। अगर पाकिस्तान में ईमानदारी से प्रॉपर डिस्ट्रिब्यूशन किया जाए तो वह मुंबई टेरिटॉरी से बहुत बड़ा मार्केट है। वहां उर्दू बोलने वाले 180 मिलियन लोग हैं। वे लोग हमारी फिल्मों के लिए पागल हैं। मैं जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोगों से बात करता हूं तो पता चलता है फिल्मों को लेकर उनकी दीवानगी हम भारतियों से कहीं ज्यादा है। वहां तो हजारों लोग ऐसे हैं जो सिर्फ हमारी फिल्में देखकर हिंदी बोलते हैं।'

कबीर आगे कहते हैं, 'पाकिस्तानी हमारी फिल्म के लिए बहुत बड़ा मार्केट है लेकिन दुर्भाग्य से पॉलिटिक्स बीच में आ जाती है और ऐसे में ठीक से निर्णय नहीं हो पाता की हमारी फिल्में वहां रिलीज हों या न हों। इस बार अब 'ट्यूबलाइट' पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो रही है क्योंकि वहां दो बड़ी उर्दू की फिल्में आ रही हैं, ऐसे में अगर वह हमारी फिल्म रिलीज करते हैं तो उनकी फिल्म को नुकसान हो जाएगा इसलिए उन्होंने रिलीज न करने का निर्णय लिया है।' publive-image

कबीर अपनी बात बढ़ाते हुए आगे कहते हैं, 'देखिए हमारी फिल्म तो सारे पाकिस्तानी देखेंगे लेकिन अब वह शायद लीगली न देखें। 'बजरंगी भाईजान' पाकिस्तान में रिलीज हुई थी तो उस समय वहां की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म थी। हम हमेशा पॉलिटिक्स की वजह से सफर करते हैं।'

दरअसल 'ट्यूबलाइट' को रिलीज करने के लिए कोई लोकल डिस्ट्रिब्यूटर सामने नहीं आ रहा है। पाकिस्तान में इंडियन फिल्म एक्सपोर्टर्स असोसिएशन के अध्यक्ष हीराचंद दांड बताते हैं, 'पाकिस्तान में स्थानीय डिस्ट्रिब्यूटर सलमान की फिल्म रिलीज करने से कतरा रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान की दो बड़ी फिल्में भी ईद पर रिलीज हो रही हैं और फिल्ममेकर सलमान की फिल्म से कोई कॉम्पिटीशन नहीं चाहते, क्योंकि पाकिस्तान में सलमान के फैन्स की बड़ी संख्या है। इसलिए वह अपनी फिल्म को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं।'  publive-image

दांड के अनुसार, 'भारतीय फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर को ट्यूबलाईट से 5 लाख डॉलर की कमाई की उम्मीद है। मगर कोई भी पाकिस्तानी डिस्ट्रिब्यूटर 'ट्यूबलाइट' की इतनी कीमत नहीं चुकाना चाहता। अगर दो हफ्ते बाद भी यह फिल्म रिलीज होती है, तो भी शायद कोई डिस्ट्रिब्यूटर इतनी रकम न चुकाए क्योंकि तब तक फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी होगी और फिल्म का बिजनेस 30 प्रतिशत तक गिर जाएगा। इसके अलावा फिल्में ऑनलाइन लीक होने लगी हैं, तो इससे भी फिल्म की कमाई पर फर्क पड़ेगा।'

सलमान खान स्टारर 'ट्यूबलाइट' 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान के अलावा उनके भाई सोहेल खान, ऐक्ट्रेस जू जू, दिवंगल अभिनेता ओम पुरी और बेहद अहम लेकिन छोटी सी भूमिका में शाहरुख खान भी नजर आएंगे।

#interview #Tubelight #kabir khan #Pakistan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe