सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्से’ जिन्दगी को देखने का एक नया नजरिया देता है। यह शो प्रासंगिक कहानियाँ लेकर आता है, जिसमें आम आदमी द्वारा झेली जाने वाली चुनौतियां दिखाई जाती हैं, वह भी हल्के-फुल्के अंदाज में, जिसे पूरे देश के दर्शक पसंद करते हैं। अपकमिंग एपिसोड्स में वंदना (परिवा प्रणति) अपने परिवार के लिये एक टाइमटेबल बनाने की चुनौती लेती है, ताकि उनकी लाइफस्टाइल व्यवस्थित रहे।
अपने परिवार के लाइफस्टाइल से चिंतित वंदना एक सफल उद्यमी की टिप्पणियों से प्रेरणा लेने का फैसला करती है, जो खुद कभी एक मध्यम-वर्गीय गृहिणी थी। फिर वंदना एक टाइमटेबल बनाती है, जिसे उसका परिवार फॉलो करे और व्यवस्थित लाइफस्टाइल को अपनाये। इस बीच, टाइमटेबल घर से बार-बार गायब होने लगता है। वंदना को ऐसा लगातार होने पर संदेह होता है और वह इसके जिम्मेदार व्यक्ति की खोज में लग जाती है और जानना चाहती है कि वह व्यक्ति ऐसा क्यों कर रहा है।
क्या वंदना अपने परिवार का टाइमटेबल चुराने वाले व्यक्ति को ढूंढ पाएगीᣛ? क्या वंदना अपने परिवार का लाइफस्टाइल व्यवस्थित बनाने में सफल होगी?
राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमीत राघवन ने कहा, “इस एपिसोड की शूटिंग में मुझे बहुत मजा आया। क्योंकि इसकी बड़ी प्रासंगिकता है। आम आदमी के लिये एक तय रूटीन को फॉलो करना बहुत कठिन होता है, क्योंकि वह समय के हिसाब से चलता है। आम आदमी को अपनी परिस्थितियों से ताल-मेल बैठाना पड़ता है। मुझे यकीन है कि ऐसी घटनाएं हर किसी की जिन्दगी में हुई होंगी, जब हमने अपनी जिन्दगी को नयापन देने या संतुलित लाइफस्टाइल के लिये किसी पैटर्न को फॉलो करने की कोशिश की होगी। यह एपिसोड किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं है, क्योंकि वंदना की दी हुई इस नई चुनौती से निपटने के लिये राजेश हंसी दिलाने वाले तरीके ढूंढता है। उन भावनाओं को सही तरीके से जाहिर करने का अनुभव बतौर एक एक्टर मेरे लिये बेहतरीन था और ऐसी कहानियों की शूटिंग करने और उनका हिस्सा बनने का मौका मिलना भी बेहतरीन है।”
वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं परिवा प्रणति ने कहा, “वंदना अपने परिवार के लिये एक मिशन पर है, क्योंकि वह उनके लिये एक टाइमटेबल बना रही है, ताकि उनका जीवन व्यवस्थित रहे। अपने परिवार के बेतरतीब तरीकों से वह नाराज है और उन्हें एक चुनौती देने का फैसला करती है। इस बीच, उसका टाइमटेबल बार-बार गायब हो जाता है, तो वंदना अब इसके जिम्मेदार व्यक्ति को ढूंढने में लग जाती है और जानना चाहती है कि वह टाइमटेबल को क्यों फॉलो नहीं करना चाहता है। आने वाले एपिसोड्स में वागले परिवार की जिन्दगी का नया मोड़ देखना दर्शकों के लिये दिलचस्प होगा, क्योंकि इसमें एक आम सोच और उसके प्रभाव उभरकर सामने आते हैं, जिन्हें हम अपनी रोजाना की जिन्दगी में अपनाने की कोशिश करते हैं।”
देखते रहिये अपना पसंदीदा शो ‘वागले की दुनिया’, प्रत्येक सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, केवल सोनी सब पर