/mayapuri/media/post_banners/260d05b892d39d5ed1263dc1bb68c63b71e1eb98a1f4011aab709b49739fd7a0.jpg)
ऑल्ट बालाजी के शो ‘हाय तौबा 3’ में अपने शानदार परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली एकावली खन्ना ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि एंथोलॉजी की वजह से उनको मिले रिस्पांस ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया है। एकावली ने कहा कि 'रिलीज के बाद शो को मिले रिस्पांस ने वास्तव में मुझे चकित कर दिया है। यह मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक है। मुझे यह तो मालूम था कि ऑल्ट बालाजी की पहुंच बहुत बड़ी है, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने सारे लोग मुझसे कहेंगे कि वे शो में मेरे लुक को और मेरे द्वारा निभाये गए कैरेक्टर सरला को पसंद करते हैं।'
एकावली ने बताया कि 'मुझे लगता है, खास तौर पर इतने सारे एक्टर्स वाले एक एंथोलॉजी के लिए, जब दर्शक यह कहते हुए रिस्पांस देते हैं कि हमें आपका परफॉरमेंस पसंद है, शो में प्रदर्शित आपका अभिनय कौशल हमें अच्छा लगा, तो यह सबसे बड़ी तारीफ है।'
एकावली ने यह भी कहा कि यह शो उनके कम्फर्ट जोन से बाहर चला गया, लेकिन इससे उन्हें काफी संतुष्टि मिली है। उन्होंने कहा कि'यह मेरी सबसे बड़ी सीख है कि मैंने एक एक्टर के रूप में अपने कौशल का इस्तेमाल किया है और इसके लिए दर्शकों ने सराहना की है। मुझे लगता है कि मेरे लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है और यह बहुत संतुष्टिदायक है। यही इस पूरे अनुभव को बहुत संतुष्टिदायक बनाता है। यह कुछ ऐसा रहा जिसे मैंने अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर किया है और इसे पसंद किया जा रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि रिस्पांस मुझे इस वक्त काफी संतुष्टि प्रदान कर रहा है।'
‘हाय तौबा 3’ लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी का तीसरा चैप्टर है जो विशेष रूप से ऑल्ट बालाजी पर प्रदर्शित होता है। ‘हाय तौबा चैप्टर 3’ महिलाओं पर केंद्रित है और महिलाओं के निर्णयों की सराहना करते हुए उन्हें सशक्त बनाता है। नया चैप्टर उन महिलाओं के बारे में होगा जो सामाजिक मानदंडों के अनुसार चलने से इंकार करती हैं और अपने नीरस जीवन से बाहर निकलने का फैसला करती हैं ताकि वे वास्तव में अपनी मर्जी से अपनी जिन्दगी बिता सकें। ये कहानियां उन रीति-रिवाजों को लेकर बनी हैं, जिनका पालन करने से आज का समाज महिलाओं को रोकता है। यह इन महिलाओं के जीवन के अधूरेपन को स्पष्ट रूप से सामने लाता है और यह शो बताता है कि कैसे वे महिलाएं यथास्थिति में बदलाव लाने और अपनी जिन्दगी पूरी तरह जीने के लिए उस अधूरेपन को स्वीकार करती हैं।
‘हाय तौबा’ फिलहाल ऑल्ट बालाजी पर प्रदर्शित हो रहा है। इसके चारों एपिसोड अभी देखें।