Advertisment

हमें यह सारे सीन करने में नर्वसनेस कभी भी महसूस नहीं हुई: तारा सुतारिया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हमें यह सारे सीन करने में नर्वसनेस कभी भी महसूस नहीं हुई: तारा सुतारिया

-लिपिका वर्मा

तारा सुतारिया अपनी अगली फिल्म ‘तड़प’ में देबुडण्ट एक्टर सुनील शेट्टी के सुपुत्र अहान के साथ नजर आने वाली है! ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2’ धर्मा प्रोडक्शंस की सुपरहिट फिल्म में तारा का किरदार बेहद सरहाया भी गया था! उसके बाद उनकी अगली फिल्म ‘मरजावां’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ ठंडी रही! साजिद नाडियाडवाला की बेहद बहुचर्चित फिल्म ‘तड़प’ मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित फिल्म से सभी को बहुत अपेक्षा है! जो इस हफ्ते रिलीज पर है और दोनों तारा एवं अहान के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही तारीफ भी हो रही है! अब देखना है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या जलवा दिखलाती है!

हमें यह सारे सीन करने में नर्वसनेस कभी भी महसूस नहीं हुई: तारा सुतारिया

तड़पआपकेलिएक्याहै?

यह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है! मैंने इस फिल्म को दो वर्ष पहले साइन किया था! मैंने इस फिल्म में जी-जान से अपनी सारी ऊर्जा लगा दी है! इस फिल्म की कहानी बहुत ही अलग है जिसे साजिद सर और मिलन सर ने बहुत ही अच्छी तरह से शुरू से पेश करने की कोशिश भी की है! यह एक नई ढंग की स्टोरी है जो लोगों को पसंद भी आएगी!

फिल्म,’तड़पकुछसमयसेबनरहीहै, इसबारेमेंआपक्याकहनाचाहेगी?

जी हाँ फिल्म ने कुछ समय लिया पूर्ण होने में! हमने हालांकि शूटिंग पैन्डेमिक से पहले शुरू कर दी थी! हालत ही कुछ ऐसे उत्पन्न हो गए थे कि,-हम शूटिंग नहीं कर पा रहे थे। लेकिन जैसे ही थोड़ा महौल सही हुआ हम लोगों ने शूटिंग शुरू की और सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए फिल्म को पूरी करने में जुट गए! पर इस फिल्म को समय लगा यह फिल्म बेहद पसंद आने वाली है दर्शको को! क्योंकि इस फिल्म की कहानी बहुत यूनिक है, जो एक तेलुगु फिल्म की रीमेक है और यह दर्शको की ही फिल्म है!

आपकेकिरदाररमिसाऔरआपमेंक्याफर्कदेखनेकोमिलाआपको?

बस वो जिस तरह की महिला है रियल में मुझसे बहुत अलग है! हम सभी महिलाओं में काफी अलग-अलग गुण होते है! उसे कन्विंस करना कठिन ही नहीं नामुमकिन भी है! वह बहुत ही अकड्डू है और वह टफ भी है! जो रियल लाइफ मैं ऐसी बिल्कुल नहीं हूँ!

हमें यह सारे सीन करने में नर्वसनेस कभी भी महसूस नहीं हुई: तारा सुतारिया

आपकीआगेकीरिलीजफिल्मेंसफलरहीतोइसकाप्रेशरआपकोहै?

जी नहीं ,मुझे किसी भी तरह का कोई भी प्रेशर नहीं है! इस फिल्म की कहानी बहुत ही अच्छी है! और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम कर जाएगी! कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आयेंगी!

आपकीऔरअहानकीहॉटऔरसिज्जिलंगफ्रेशनईजोड़ीलगरहीहै, इसपरकोईटिप्पणीकरनाचाहेगीआप?

हंसकर शुक्रिया बोली तारा! हम दोनों जैसे ही पहले दिन साजिद सर के ऑफिस में मिले तो मेरी अहान के साथ अच्छी दोस्त की तरह हो गए और इसी लिए साजिद सर ने हम दोनों को तुरंत ही साइन कर लिया! खुशी होगी यदि सभी ऐसा ही लग रहा है कि, हमारी-हॉट सिज्जिलंग जोड़ी है! वैसे गाने और ट्रेलर में जितना भी लोगों ने देखा है हमारी जोड़ी को पसंद भी कर रहे है।

आपदोनोंनेइमोशनल/इंटिमेटसीन्सकिसतरहकिये? कोईहिचकिचाहटनहींमहसूसहुई?

क्योंकि हम दोनों पहली ही मीटिंग में बहुत कम्फर्टेबल हो गए अतः हमें इमोशनल/इंटिमेट सीन्स करने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा! दो लोग आपस में जब काम करते है स्क्रीन और कैमरे के लिए एक अंडरस्टैंडिंग होना जरुरी भी है! हमारी टीम भी अच्छी और सहायक रहे सो सेट पर किसी तरह की परेशानी नहीं आयी! एक बेहतरीन टीम का होना बहुत अनिवार्य भी है! हमें यह सारे सीन करने में नर्वस भी महसूस नहीं हुआ, न ही किसी तरह का डर महसूस हुआ!

हमें यह सारे सीन करने में नर्वसनेस कभी भी महसूस नहीं हुई: तारा सुतारिया

यदितड़पओटीटीप्लेटफॉर्मपररिलीजहोतीतोकैसालगता?

साजिद सर ने हमेशा से यही कहा-यह बड़ी और अच्छी फिल्म है! अतः ‘तड़प’ हम थिएटर में ही रिलीज करेंगे! ओटीटी भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है! और प्लेटफॉर्म का कंटेंट आज की पीढ़ी को देखना भी पसंद है!

आजकल सोशल मीडिया पर स्टार्स की ट्रॉल्लिंग की जाती है आप को क्या कहना है इस बारे में?

मैं लकी हूँ मेरे फैंस ने कभी मुझ पर तंज नहीं कसा है, और ना ही कभी कुछ भी बेहूदा कमेंट कभी कभार कुछ कह दिया होगा लेकिन हर्ष नहीं हुए है उनके कमेंट! मैं खुद ही अपने फैंस को जवाब देती हूँ! मुझे सोशल मीडिया का किसी  तरह से कोई भी प्रेशर नहीं है!

धर्माप्रोडक्शंसकेसाथकोईफिल्मेंहै?

फिलहाल तो धर्म प्रोडक्शन के साथ कुछ भी नहीं है। हो सकता है आगे चलकर कुछ हो?

हमें यह सारे सीन करने में नर्वसनेस कभी भी महसूस नहीं हुई: तारा सुतारिया

Advertisment
Latest Stories