सायंतनी घोष ऊर्फ दलजीत की जिंदगी में एक बेहद खास समय आ गया है, क्योंकि वह एक नहीं बल्कि दो-दो शादियों की तैयारी कर रही हैं। एक ओर जहां दर्शक सोनी सब के 'तेरा यार हूं मैं' में पूरे धूम-धाम से दलजीत और राजीव की शादी देखेंगे, वहीं दूसरी ओर सायंतनी घोष असल जिंदगी में अपने प्रेमी अनुग्रह तिवारी के साथ भी जल्दी ही सात फेरे लेंगी।
दलजीत का किरदार निभा रहीं सायंतनी घोष ने कहा, ''शादी हर लड़की का सपना होता है और मेरे लिये इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि मैं अपनी शादी के साथ साल की समाप्ति कर रही हूं। इतना ही नहीं मुझे दो-दो शादियां करने का मौका मिल रहा है, एक परदे पर और दूसरा असल जिंदगी में। यह वाकई बेहद खुशी का समय है। मैंने हमेशा कहा है कि दलजीत और मैं दोनों ही एक हैं, लेकिन अब हमारी जिंदगी भी समानांतर चल रही है। दलजीत और राजीव आखिरकार हमेशा के लिये एक होकर एक खुशहाल जीवन जीने वाले हैं और दलजीत की मन की मुराद पूरी हो गई है, क्योंकि राजीव ने घुटनों के बल बैठकर दलजीत को शादी के लिये प्रपोज किया है। जिस दिन की सीक्वेंस की शूटिंग हुई, उसी दिन मेरे मंगेतर ने पैकअप के बाद घर पहुंचने पर मुझे मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज दिया। मैं इतनी खुश हूं कि अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये मुझे शब्द ही नहीं मिल रहे हैं। मुझ ऐसा लगा कि मेरी रील और रियल लाइफ में कुछ तो संयोग जरूर है। मैं वाकई में ब्रह्मांड के संकेतों में विश्वास रखती हूं और परिस्थितियों के कारण मैं इस बात को और भी ज्यादा मानने लगी हूं। दलजीत और सायंतनी ब्राह्मिक और कार्मिक रूप से जुड़े हुये हैं। मुझे लगता है कि दलजीत मेरी जिंदगी में सौभाग्य लेकर आई है और मैं अपनी दोनों शादियों के लिये बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।''
सायंतनी घोष ने अपनी रियल और रील-लाइफ शादी के बारे में बात करते हुये कहा, ''दलजीत की शादी फिल्मी शादी की तरह बहुत कमाल की होने वाली है और दर्शकों को शादी के पहले के सभी समारोह देखने का मौका मिलेगा, वह भी पूरे रोमांच एवं ड्रामा के साथ। जबकि असली जिंदगी में मैंने एक सादगी भरी और साधारण तरीके से शादी करने का फैसला किया है। हम अपनी शादी में कम्फर्टेबल और फ्री रहना एवं अपने परिवार वालों एवं करीब दोस्तों के साथ प्यार भरे पल बिताना चाहते हैं। मैं अपने दोस्तों से मिलने, अच्छा खाना खाने और ढेर सारी मस्ती करने के लिये बहुत उत्साहित हूं।''
देखते रहिये 'तेरा यार हूं मैं', हर सोमवार से शनिवार, रात 10 बजे सिर्फ सोनी सब पर