Advertisment

मिशिका चौरसिया ने अपनी आने वाली फिल्म ‘Anari Is Backk’ के बारे में क्या बताया?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मिशिका चौरसिया ने अपनी आने वाली फिल्म ‘Anari Is Backk’ के बारे में क्या बताया?

मिशिका चौरसिया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘रंगीला राजा’ से किया जिसमे वो कॉमेडी स्टार गोविंदा के साथ नजर आईं थीं. अब एक बार फिर मिशिका अपना जलवा बिखेरने ‘अनाड़ी इज बैक’ के साथ आ रही हैं. 

Advertisment

फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा लग रहा है, आपको किस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, प्रोजेक्ट के बारे में कुछ बताना चाहेंगी? 

ट्रैलर का रिस्पॉन्स बहुत अमेजिंग आ रहा है, लोग कह रहे हैं कि ये जोड़ी बहुत फ्रेश है, बहुत अच्छी केमिस्ट्री है, फिल्म में गाने बहुत अच्छे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि लोग बोल रहे हैं ट्रेलर को देख कर कि ऐसा लग नहीं रहा है कि किसी फ्रेश जोड़ी की फिल्म है. ऐसा लग रहा है किसी ईस्टैब्लिश जोड़ी के साथ पहलाज निहालनी जी ने फिल्म बनाई है. फिल्म में मिथुन सर हैं, उनका बहुत हिन अमेजिंग रोल है. वो एक मुस्लिम किरदार निभा रहें हैं. अनीता राज मैम मेरी माँ का किरदार निभा रहीं हैं. नवाब खान जो मेरे साथ इस फिल्म में अपना डेब्यू कर रहें हैं. अभी तक हमे बहुत ही अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैं. 

आपने पहले भी पहलाज निहलानी जी के साथ काम किया है, और अब इस फिल्म में उनके साथ आपको दोबारा काम करने का मौका मिला, आपका अनुभव कैसा रहा उनके साथ काम करने का?

मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे पहलाज जी ने लॉन्च किया. मेरा कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है, और पहली हीं सुपरस्टार गोविंदा के साथ करना मेरे लिए अपने आप में हीं बहुत बड़ा अचीवमेंट है. मेरे करिअर की शुरुआत हीं बहुत खूबसूरती से हुई है. 

पहलाज जी तो लेजेंड हैं. उन्होंने आज तक ना जाने कितने लोगों को लॉन्च किया है. मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब समझती हूँ जिसे ये मौका मिला. 

अगर इस फिल्म के किरदार की बात करें तो आपके दर्शकों को आप किस अंदाज में इस फिल्म में दिखाई देंगी?

अगर थिएटर में हीं जाके देखा जाए तो ज्यादा मज़ा आएगा. 

आपने इस किरदार को निभाते समय कितना इन्जॉय किया?

मुझे तो बहुत मज़ा आया. जो मैं कर रही हूँ वही मेरा पैशन है. अगर किसी चीज का आपको पैशन है तो आप वो काम अच्छे से करते हो, और एक्टिंग मेरा पैशन है. मैंने जो भी किया है अपना बेस्ट दिया है, बाकी तो अब ऑडियंस हीं बताएगी कैसा रहा. 

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनीता राज जैसे लेजेंड एक्टर हैं तो उनके साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा?

इतने बड़े स्टार के साथ फिल्म करना हीं मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा, उन्होंने हमे बहुत कम्फर्टऐबल महसूस करवाया. उन्होंने हमे हेल्प भी किया जहाँ हमे जरूरत थी. सेट पर एनवायरनमेंट बहुत अच्छा था. 

फिल्म कास्ट और क्रू के साथ काम करके आपको कितना मज़ा आया?

बहुत मज़ा आया. मुझे लग रहा था ये शूटिंग खत्म क्यों हो रही है, पैकअप क्यों हो रहा है. हमलोग सब साथ में खाना खाते थे, पैकअप के बाद हम गेम्स भी खेल करते थे. सबकुछ बहुत अच्छा था. 

क्या आप नर्वस थी जब पहली बार इतने लेजेंड एक्टर से मिलने वाली थी?

जेनेरली मैं नर्वस नहीं होती हूँ. और फिर उनलोगों हमे इतना कम्फर्टऐबल फ़ील करवाया कि नर्वस होने का तो सवाल हीं पैदा नहीं होता है. 

मूवी 24 तारीख को रिलीज हो रही है, कैसी फीलिंग है आपकी?

मैं बहुत उत्साहित हूँ, मुझे इंतज़ार है दर्शकों के रिस्पॉन्स का. 

आपके हिसाब से इस प्रोजेक्ट की खास बात क्या है?

इस फिल्म में इंसानियत दिखाया गया है. इस फिल्म में हिन्दू मुस्लिम किरदार भी हैं. फिल्म में ये दिखाया गया है कि जब किसी को किस चीज की जरूरत है तो लोगों को उसका साथ देना चाहिए. आपको बिना किसी का जात या धर्म देखे बिना उसकी मदद करनी चाहिए, क्योंकि इंसानियत का कोई जात या धर्म नहीं होता है. फिल्म में लव स्टोरी है, बहुत हीं अच्छा म्यूजिक है. फिल्म की जोड़ी सबको पसंद आ रही है. अगर आपको एक बढ़िया कमर्शियल फिल्म देखनी है तो ‘अनाड़ी इज बैक’ आपको पसंद आएगी. 

फिल्म से जुड़े किस्से अगर आप बताना चाहें?

फिल्म का ट्रेलर अगर आपने देखा है तो उसमे मिथुन सर का किरदार मेरे किरदार से पूछता है कि “तुम क्या करती हो”, और मेरा रिप्लाइ होता है, “मैं मैडम की बॉय हूँ” जिसके जवाब में उनका जवाब होता है, “लड़की होकर बॉय”. इसके बाद मिथुन सर मुझे बॉय कहकर हीं बुलाने लगे, वो बहुत हीं प्यारा था. ये इतना क्यूट मोमेंट है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी याद रखूंगी. 

इस फिल्म का टाइटल है ‘अनाड़ी इज बैक’ है, इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?

इस फिल्म का पिछली फिल्म से कोई वास्ता नहीं है. पहलाज सर को बस अनाड़ी बनानी थी और इसलिए हीं उन्होंने फिल्म का ये टाइटल रखा. इस फिल्म में नवाब का जो किरदार है वो बहुत हीं इनोसेन्ट इंसान है. 

आपका क्या पॉइंट ऑफ व्यू है शादी में जात या धर्म देखा जाता है इस बात पर?

जब तक धरती है तब तक ये प्रॉबलम है. मगर लोगों को आगे बढ़ने की जरूरत है. मुझे लगता है लोगों के अंदर इंसानियत होनी चाहिए. हर जगह आप धर्म की बात नहीं ल सकते हो, और प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं है. 

आपकी आने वाली प्रोजेक्ट्स के बारे में आप कुछ बताना चाहें तो?

इस फिल्म के बाद मैं माफिया क्वीन कर रही हूँ. मैं उसमे एक्शन कर रही हूँ, किसी भी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ये एक पैन इंडिया फिल्म है. मैं हीं इसमे माफिया हूँ और मैं हीं क्वीन हूँ. आपको मेरा अलग हीं अवतार देखने को मिलेगा उस फिल्म में. अभी एक साउथ फिल्म के साथ भी बात चल रही है. मैंने अभी हाल हीं में 2400 पौधे भी लगाए हैं, हमारे शहर में प्रदूषण इतना बढ़ा हुआ है तो एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य के नाते मैंने पौधे लगाए हैं. ये काम मुंबई के आस-पास के इलाकों में चल रहा है. मैंने 24 नंबर इसलिए चुना क्योंकि मुझे लगता है 24 नंबर लक्की की नंबर होता है तो क्यों नहीं एक अच्छे काम की शुरुआत लक्की नंबर से की जाए. मुझे लगा मुझे कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे सिर्फ मुझे हीं नहीं बल्कि पूरी देश दुनिया का फायदा हो. फिल्म भी 24 तारीख को हीं रिलीज हो रही है. 

आप अपने फैंस के लिए क्या कहना चाहेंगी?

फिल्म बहुत अच्छी है, जब आप देखोगे तो आपको पता चलेगा की मैं सही कह रही थी. 

Advertisment
Latest Stories