सोनी सब के एनर्जेटिक और रोमांस पर आधारित शो ‘ज़िद्दी दिल- माने ना’ ने अपनी दिलचस्प और जिंदादिली से भरपूर स्टोरीलाइन से दर्शकों को बांधकर रखा है। अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शक एक महत्वपूर्ण मोड़ देखेंगे, जब कहानी का प्यारा किरदार सिड गंजू (कुणाल करन कपूर) जेल में अपनी जिन्दगी के लिये लड़ता हुआ दिखाई देगा।
सिड गंजू अमीर और बिगड़ैल है, जो जिन्दगी को हल्के में लेता है और ऐसी ड्यूटी या काम से बचने की कोशिश करता है, जिसमें मेहनत करनी पड़ती हो। एकेडमी में पहुँचने के बाद सिड हंगामा करने लगता है और अपना उद्देश्य पूरा किये बिना एकेडमी छोड़ने से मना कर देता है। दूसरी ओर, स्पेशल एजेंट करन शेरगिल (शालीन मल्होत्रा) को एकेडमी में सिड का बर्ताव पसंद नहीं आता है और वह उसे जेल में रखकर सजा देने का फैसला करता है। डॉ. मोनामी (कावेरी प्रियम) अपने बेस्ट फ्रैंड को जेल में देखकर दुखी होती है और स्पेशल एजेंट करन शेरगिल से सिड को छोड़ने की रिक्वेस्ट करती है। करन चाहता है कि सिड माफी मांगे, लेकिन सिड ऐसा करने से मना कर देता है। दिन बीतते जाते हैं और सिड जेल में बिना खाना-पानी के ही टिके रहने की कोशिश करता है। आखिरकार वह बेहोश हो जाता है और उसे अस्पताल में भर्ती किया जाता है।
क्या सिड गंजू को समय रहते बचा लिया जाएगा? स्पेशल एजेंट शेरगिल के सामने डॉ. मोनामी कैसे रियेक्ट करेगी?
सिड गंजू की भूमिका निभा रहे कुणाल करन कपूर ने कहा, “में सिड गंजू के लिये ये हफ्ता बहुत महत्वपूर्ण होगा और मेरे लिये भी कुल मिलाकर यह अनुभव अलग रहा है। चाहे इमोशंस हों, स्टोरीलाइन या हमारे आस-पास के लोग, मैंने जेल के सेटअप में पहले दो सीक्वेंस किये हैं। मुझे आश्चर्य हुआ कि सिड गंजू शो में इतनी जल्दी अपनी जिन्दगी के इतने महत्वपूर्ण मोड़ से गुजरेगा, लेकिन इस चुनौती से मैं बहुत खुश और रोमांचित भी था। पूरे सीक्वेंस को बहुत अच्छे से शूट किया गया है और इमोशन की जरूरी खुराक डाली गई है। पूरी स्थिति की रोचक बात है हर किसी का रिएक्शन और फिर इंतजार कि आगे क्या होगा।”
डॉ. मोनामी की भूमिका निभा रहीं कावेरी प्रियम ने कहा, “सिड और मोनामी की इस नई जिन्दगी का पूरा सफर किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं है। अब मोनामी की जिन्दगी में बहुत कुछ हो रहा है और अभी उसका ध्यान एकेडमी में बने रहने पर है। अपने बेस्ट फ्रैंड की जिन्दगी को दांव पर लगा देखकर मोनामी मुश्किल में है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने दोस्त के लिये कैसे लड़ेगी। आपके सारे सवालों के जवाब आने वाले एपिसोड्स ही दे सकते हैं। मुझे हमारे दर्शकों की प्रतिक्रिया का भी बेसब्री से इंतजार है। तो देखते रहिये।”
देखते रहिये ‘ज़िद्दी दिल- माने ना’, सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, केवल सोनी सब पर