/mayapuri/media/post_banners/125f10a0bb6262352062820e2aa0f6ae0c8f5b3bbc13b395f0c91bcd167fc881.jpg)
बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान अपनी लड़ाई झगड़ों की वजह से बिग बॉस के घर में छायी रहती हैं। वो अपनी अदाओं और टीवी ऐक्टर हितेन तेजवानी से फ्लर्ट को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। अर्शी खान बिग बॉस के घर में ही नहीं, बल्कि घर के बाहर भी अपने कारनामों को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रही हैं। अर्शी खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे उनके फैंस जानकर चौंक सकते हैं।
अर्शी खान पर कई आरोप
दरअसल साउथ की एक मॉडल ने अर्शी खान को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं। गहना वशिष्ठ का कहना है कि अर्शी की उम्र 32 साल से भी ज्यादा है और उन्होंने बिग बॉस में अपनी उम्र 27 बताई है। गहना का कहना है कि उन्हें अर्शी की उम्र का पता उनकी स्कूल से चला। गहना ने अर्शी को लेकर ये भी कहा की उनकी शादी 50 साल के शख्स से पहले ही हो चुकी है। गहना ने अर्शी और शाहिद अफरीदी के रिलेशन पर भी खुलासे किए। गहना का कहना है कि मीडिया में अफरीदी के साथ फिजीकल रिलेशन का हल्ला मचाने वाली अर्शी आजतक कभी शाहिद अफरीदी से फेस टू फेस भी नहीं मिली हैं।
गहना आखिर क्यों लगा रहीं आरोप ?
गहना ने अर्शी को लेकर सबसे बड़ा खुलासा ये किया की उन पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गहना अब जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर अर्शी के खिलाफ और खुलासे करेंगी। हालांकि गहना ये खुलासे क्यों कर रही हैं और ये सब बातें मीडिया के सामने लाने की टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब देखना ये होगा कि क्या सलमान अर्शी से इन आरोपों पर कोई सफाई मांगेंगे या फिर अर्शी का रिऐक्शन जानने के लिए अर्शी के घर से बाहर आने तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।