साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

बॉलीवुड में यू तो हर साल कई फिल्में रिलीज़ होती हैं जिनमें से कई सुपरहिट होती हैं तो कई फ्लॉप, साल 2019 बॉलीवुड के लिए शानदार तो रहा ही इस दौरान बॉलीवुड में- सुपर 30, गली बॉय, पति पत्नी और वो, कबीर सिंह, उरी, मिशन मंगल, केसरी, मणिकर्णिका, द स्काई इस पिंक, ड्रीम गर्ल, बाला, आर्टिकल 15, स्टूडेंट ऑफ द इयर 2, दबंग 3, मर्दानी 2, साहो, लुका छुपी जैसी आदि कई हिट फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं। और अब खबर हैं की साल 2020 बॉलीवुड फिल्मों के लिए काफी शानदार होने वाला है, दरअसल आने वाले साल में बॉलीवुड कई नए सब्जेक्ट की फ़िल्में लेकर आने वाला हैं जिनका फैंस को  बेसब्री से इंतजार हैं।

देखें साल 2020 की 10 मोस्टअवेटेड फ़िल्में

फ़िल्म- तानाजी : द अनसंग वॉरियर 

साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

2020 में 10 जनवरी को रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड फिल्म “तानाजी : द अनसंग वॉरियर” एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म हैं। जो की सूबेदार तानाजी मालुसरे के ऊपर आधारित कहानी हैं। तानाजी जो छत्रपति शिवाजी महाराज की आर्मी में एक मिलिट्री लीडर थे, जिन्होंने सिंहगढ़ के किले की लड़ाई में अपनी जान गंवा दी थी। बतादे इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएगे।

फ़िल्म- स्ट्रीट डांसर 3डी

साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

24 जनवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म “स्ट्रीट डांसर 3 डी” 2020 की अपकमिंग बॉलीवुड की डांस फिल्म है, जो रेमो डिसूजा द्वारा डिरेक्टेड है, यह फिल्म भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। इसमें वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा लीड रोल में हैं। फिल्म ‘एबीसीडी’ का सीक्वल माने जाने के करण शुरुआत में इस फिल्म का टाइटल एबीसीडी 3 था, लेकिन कुछ कारणों के चलते बाद में इसका नाम “स्ट्रीट डांसर 3” रख दिया गया।

फ़िल्म- बागी 3

साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

साल 2020 में 6 मार्च को रिलीज़ होने वाली फिल्म “बागी 3” बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड फ़िल्मों में से एक हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। जिसे अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला द्वारा नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा वितरित, यह ‘बाघी’ और ‘बाघी 2’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है। ‘बाघी 3’ में टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी लीड रोल में नजर आएगे। श्रद्धा कपूर फिल्म में एक एयर होस्टेस की भूमिका निभाती नज़र आएंगी। यह 2012 की तमिल फिल्म वेट्टाई की ऑफिसियल रीमेक है।

फ़िल्म- सूर्यवंशी

साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

27 मार्च 2020 में रिलीज़ होने वाली रोहित शेट्टी द्वारा डिरेक्टेड फ़िल्म “सूर्यवंशी” बॉलीवुड की एक्शन फिल्म हैं। जिसे रिलायंस एंटरटेनमेंट और केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर रोहित शेट्टी पिक्चर के बैनर और धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस हैं। फ़िल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, सिकंदर खेर, नीना गुप्ता, निकितिन धीर, विवान भातेना, निहारिका रायजादा नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह अपने किरदार सिंग्हम और सिम्बा के रूप में कैमिया अपीयरेंस करेगे।

फ़िल्म- 83

साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

10 अप्रैल साल 2020 में रिलीज़ होने जा रही बॉलीवुड की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म “83” दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है, जो उस समय की बात करती है जब भारत ने 1983 में प्रतिष्ठित विश्व कप जीता था। इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। विष्णु वर्धन इंदुरी, मधु मेंटेना, दीपिका पादुकोण और साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यू की जा रही हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ क्रिकेटर कपिल देव, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, हैरिस संधू, अम्मी विर्क, अमृता पुरी, पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी और साहिल खट्टर जैसे कलाकार हैं।

फ़िल्म- राधे

साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

साल 2020 में 22 मई को रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड फिल्म “राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” एक्शन फिल्म हैं। जिसे प्रभु देवा द्वारा डायरेक्ट किया गया हैं। इसे सोहेल खान ने रील लाइफ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में सलमान खान, दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में नजर आएगे साथ ही फिल्म में जैकलिन आइटम नंबर करती नजर आएगी।

लक्ष्मी बोम्ब

साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

साल 2020 में 22 मई या 5 जून को रिलीज़ होने वाली फिल्म लक्ष्मी बोम्ब बॉलीवुड की कॉमेडी हॉरर फिल्म हैं। इस फिल्म को शबीना खान और तुषार कपूर ने प्रोड्यूस किया हैं, और राघव लॉरेंस ने लेखक और डायरेक्टर के रूप में इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएगे हैं। साथ ही तुषार कपूर, अश्विनी कलसेकर, तरुण अरोड़ा, शरद केलकर भी फिल्म में नजर आएंगे।

फ़िल्म- मैदान

साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

फिल्म मैदान जो 27 नवंबर को साल 2020 में रिलीज़ होगी। यह बॉलीवुड की अपकमिंग स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसे अमित रवींद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित और लिखा गया है, जो बोनी कपूर, ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। फिल्म में अजय देवगन और कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अजय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के रूप में नजर आएंगे। जिनके नेतृत्व में, भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेल जीते थे।

फ़िल्म- लाल सिंह चड्ढा

साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर साल 2020 में रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं। जिसे अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्ट वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के साथ आमिर खान प्रोडक्शंस के माध्यम से आमिर खान और किरण राव द्वारा प्रोड्यूस हैं। यह फिल्म 1994 की अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गम्प की आधिकारिक रीमेक हैं। फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, विजय सेठुपथी और मोना सिंह अहम किरदार में नजर आएंगे।

फ़िल्म- तख्त

साल 2020 में बॉलीवुड की इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

“तख्त” एक बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जो करण जौहर द्वारा डायरेक्ट है। यह एक मल्टी स्टार्र फिल्म हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले सुमित रॉय ने किया है। तख्त का निर्माण हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया है। यह फिल साल 2020 के अंत तक सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।

Latest Stories