Advertisment

फिल्म देखने से पहले जरूर जानिए 'संजू' के बारे में 10 बड़ी बातें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फिल्म देखने से पहले जरूर जानिए 'संजू' के बारे में 10 बड़ी बातें

1- संजय दत्त इस बात से बेहद खुश हैं कि 'संजू' में उनका किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं, लेकिन शुरुआत में संजय दत्त नहीं चाहते थे कि रणबीर कपूर उनका किरदार निभाएं। क्योंकि संजय दत्त को भरोसा नहीं था कि 'बर्फी' जैसा करिदार निभाने वाले रणबीर कपूर उनका किरदार निभा पाएंगे।

2- संजू में दिखाए गए किसी भी कंटेंट से सेंसर बोर्ड को कोई आपत्ति नहीं है। बोर्ड ने बिना किसी कट के संजू को यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया। जेल में दत्त पर फिल्माए गए बाथरूम वाले सीन को हटाने की मांग की थी।

3- इस बार रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने ये फैसला किया कि वो अपने बेटे की फिल्म का प्रचार करेंगे...भाई बेटे के करियर का सवाल है। जग्गा जासूस के फ्लॉप होने के बाद ऋषि कपूर ने अपने बेटे की तारीफ न करने वाली अपनी नीति को बदल दिया है।

4- आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर के रिश्ते को संजू ने और ज्यादा बढ़ावा दिया है, जो कि रणबीर के लिए ठीक नहीं है। आलिया के बारे में अपनी भावनाएं बताने के बाद रणबीर ने फैसला किया कि वो पब्लिकली कभी आलिया के बारे में बात नहीं करेंगे, क्योंकि लोगों को लग रहा है कि ऐसा वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कर रहे हैं।

5- फिल्म में कई ऐसी महिलाओं के नाम नहीं लिए गए हैं जिनके साथ संजय दत्त का अफेयर रह चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें से ज्यादातर महिलाएं अब शादीशुदा हैं, फिल्म में उनका नाम लेने से उनकी पर्सनल लाइफ पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।

6- संजू के अलावा बायोपिक के लिए कई टाइटल जैसे दत्त, बाबा और संजू बाबा सोचे गए थे, लेकिन बाद में सभी को हटा कर बायोपिक के लिए संजू नाम सिलेक्ट किया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि संजय दत्त को यही नाम पसंद आया था।

7- संजय दत्त को बयोपिक बेहद पसंद है। जिस तरह से राजकुमार हिरानी ने फिल्म में उनके जीवन से जुड़ी एक एक बातों को फिल्माया है, संजय ने उसकी बहुत तारीफ की है। अनुष्का शर्मा ने फिल्म संजय दत्त की बायोग्राफर का रोल प्ले किया है।

8- संजू में संजय दत्त की फिल्म रॉकी का गाना 'क्या यही प्यार है' भी फिल्माया गया है। जिसे लता मंगेशकर और आरडी बरमन ने कंपोज किया था। इस गाने के रीमिक्स को अरमान मलिक ने कंपोज किया है।

9- संजू में सोनम कपूर आहूजा ने संजय दत्त की गर्लफ्रेंड्स में से एक का किरदार निभाया है। विक्की कौशल ने संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड का रोल प्ले किया है। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि जिन सरभ ने संजय के खास दोस्त सलमान खान का किरदार निभाया है, वो जिसके साथ संजय दत्त की सालों से गहरी दोस्ती है।

10- फिल्म के आखिर में संजय दत्त खुद भी अपनी बायोपिक में नजर आएंगे, इसलिए फिल्म में संजय दत्त को देखे बिना बिलकुल मत जाइएगा।

Advertisment
Latest Stories