New Update
/mayapuri/media/post_banners/ce8547b97e085c8fe8585998e1f43faa5e6dcae25247f30a7144b88c3e91ea69.jpg)
सोशल मीडिया पर इन दिनों #10YearChallenge का ट्रेंड छाया हुआ है। जिसे देखो वही इस चैलेंज में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। कोई सेलिब्रिटी हो या फिर आम आदमी हर कोई अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। फेसबुक, ट्विटर या फेसबुक सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर इस चैलेंज का जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। बॉलीवुड, टीवी समेत क्रिकेट खिलाड़ी भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं। आइए हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड और क्रिकेट के कुछ सेलिब्रिटीज की फोटो, जिससे आप भी ये देख सकेंगे की 10 साल पहले वो कैसे दिखते थे।