/mayapuri/media/post_banners/034ab0c5bd98c9f7de3051ab66737865c327dddefe643380b16453e0e1d954e0.jpg)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन बीते दिनों अपने शूटिंग शेड्यूल से फ्री होकर अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ लंदन में हॉलिडे एंजॉय कर रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/80b535b43b90c3ea21186105b61f7d908a4210b27cd39d32dbbf1c6f2905b8ac.jpg)
एयरपोर्ट पर वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड की कुछ तस्वीरें सामने आई
वहीं से वापस आते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में वरुण ने ब्लू कलर की टीशर्ट और लोअर पहना हुआ है जिसमें वह बेहद कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं।वहीं उनकी गर्लफ्रेंड नताशा ने क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक लोअर पहना हुआ था। जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही थी। नताशा ने व्हाइट टॉप के साथ डैनिम जैकेट भी पहनी हुई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/e0a5c5162127d5ba3de69fb8e642df52f98a5657b00a3f9b44d9e3017cb618e9.jpg)
अपने रिलेशन को लेकर कुछ नहीं कहा
फिलहाल वरुण ने अभी तक नताशा के साथ अपने रिलेशन को लेकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन नताशा और वरुण दोनों ही अक्सर एक-साथ इवेंट, शादी, प्रीमियर और पार्टी में साथ नजर आते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/187b1babc2b25ed83bdd8fc50897da97e81592a424a47a956fb4e0fb63bbed51.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a03bb67d56a3cd10c2a0cb3e7aad80fc0b493d2d399ae7c6c06aa603a8f1e71c.jpg)
वरुण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म
फिल्मों की बात करें, तो वरुण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सूई धागा' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वरुण के साथ अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में दोनों देसी अवतार में दिखेंगे। यह फिल्म 28 सितम्बर, 2018 को रिलीज होगी। इसके अलावा वरुण फिल्म 'कलंक' में भी नजर आएंगे। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)