/mayapuri/media/post_banners/d97cbf26a613afbc3ff0edc0273e2e44012e4c7b5889fb7167748470245adc1d.png)
15 years of Singh is Kinng: सिंह इज़ किंग (Singh Is Kinng) 2008 की भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) द्वारा निर्देशित और बज़्मी और सुरेश नायर द्वारा लिखित है. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कैटरीना कैफ, ओम पुरी, रणवीर शौरी, नेहा धूपिया, जावेद जाफरी, सोनू सूद और सुधांशु पांडे हैं. वहीं आज, 8 अगस्त 2023 को सिंह इज़ किंग को 15 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर अनीस बज़्मी ने अक्षय कुमार को लेकर कई खुलासे किए हैं.
ये भी पढ़े: Bryan Randall Death: सैंड्रा बुलॉक के पार्टनर ब्रायन रैंडल का 57 साल की उम्र में निधन
अनीस बज़्मी ने अक्षय कुमार के लिए कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/67e8b7b91177e1c8a6e434ce850e420a89fa55356155077370768386bb66db88.jpg)
ये भी पढ़े: Siddique: मशहूर मलयालम फिल्म निर्माता सिद्दीकी को पड़ा हार्ट अटैक, हॉस्पिटल में हैं एडमिट
आपको बता दें कि 15 साल पूरे होने की खुशी में अनीस बज़्मी ने सिंह इज किंग के सेट से जुड़े किस्से शेयर किए. उन्होंने अक्षय कुमार के बारे में बात करते हुए कहा कि “मुझे याद है अक्षय एक अलग देश में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसलिए मैंने उन्हें फोन किया, विचार शेयर किया और पांच मिनट के अंदर, वह फिल्म में शामिल हो गए'. इसके साथ-साथ निर्देशक ने कहा कि "इसके बाद, अक्षय अन्य प्रोजेक्ट में इतने बिजी हो गए कि हम उन्हें पूरी स्क्रिप्ट कभी नहीं सुना सके."
अनीस बज़्मी ने शेयर किया मजेदार किस्सा
/mayapuri/media/post_attachments/5f0d049dc23767de6709b0d7e3b608f4e948a972dc4a3574fe3b6543338a894d.jpg)
ये भी पढ़े: Don 3: Farhan Akhtar ने किया डॉन 3 का ऐलान, जल्द रिलीज किया जाएगा फिल्म का टीजर
सिंह इज़ किंग ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/eec33f4f5c916f3f34b8034fd4c00597f61a234f613cf8065c616c407350d857.jpg)
ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan स्टारर फिल्म Jawan के लिए अमेरिका में शुरू हुई एडवांस बुकिंग
बता दें सिंह इज़ किंग 8 अगस्त 2008 को रिलीज़ हुई और व्यावसायिक रूप से सफल रही, इसने दुनिया भर में ₹136 करोड़ का कलेक्शन किया. इस प्रकार यह 2008 की तीसरी सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. इसे आलोचकों से मिश्रित से सकारात्मक समीक्षा मिली.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)