Advertisment

शाहरुख खान के बारे में 16 बातें जो आप नही जानतें होंगे

author-image
By Pankaj Namdev
शाहरुख खान के बारे में 16 बातें जो आप नही जानतें होंगे
New Update

शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल करने के लिए खूब पापड़ बेले और यह उनके संघर्ष का ही नतीजा है कि आज दुनिया भर में उनका नाम बोलता है। शाहरुख के कई नाम हैं। कोई उन्हें रोमांस का किंग बोलता है तो कोई बॉलीवुड का बेताज बादशाह। आज हम उनके 53 वें जन्मदिन पर आपको किंग खान से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद आपने पहले कभी न सुनी हों।

सलमान को दे दिया अपना अवॉर्ड

publive-image

1988 में जब शाहरुख को बेस्ट एक्टर के लिए जी सिने अवॉर्ड दिया गया था तो उन्होंने सलमान खान को स्टेज पर बुलाकर अपना पुरस्कार उन्हें सौंप दिया था। दरअसल, उस समय दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हुआ करती थी। शाहरुख ने कहा था कि सलमान कहता है कि उसे कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिलता, इसलिए मैं इसे अपने यह पुरस्कार दे रहा हूं।

अब्दुल से बने शाहरुख

publive-image

पहले शाहरुख का नाम अब्दुल रहमान था और यह नाम उनकी नानी ने रखा था लेकिन उनके पिताजी को अब्दुल नाम पसंद नहीं था। फिर उन्होंने बेटे का नाम बदलकर शाहरुख रख दिया, जिसका मतलब होता है राजा।

इस चीज को खोने से लगता है डर

publive-image

शाहरुख ने अपने जीवन में बहुत बुरे दिन देखे हैं और आज भी अगर वह किसी चीज से डरते हैं तो वो है गरीबी। शाहरुख ने काफी समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि आज भले ही वह दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हों लेकिन उन्हें हमेशा इसी बात का डर सताता है कि कहीं उनका समय न बदल जाए। उन्हें अपना स्टारडम खोने से भी बहुत डर लगता है।

ये है लकी नंबर

publive-image

शायद आप इस बात से अनजान होंगे कि शाहरुख को ट्रिपल फाइव नंबर से बहुत प्यार है और वह इसे खुद के लिए लकी मानते हैं। शाहरुख की कार का नंबर हमेशा 555 ही होता है। यहां तक कि वह अपने स्टाफ के लोगों को भी 555 नंबर ही दिलाते हैं। कहा जाता है कि उनके सारे फोन नंबर में भी 555 है।

आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे शाहरुख

publive-image

शाहरुख हमेशा से आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे लेकिन उनकी मां उन्हें अपने एकलौते बेटे को सेना में नहीं भेजना चाहती थीं। फिर जब शाहरुख ने ग्लैमर की दुनया में कदम रखा तो उन्हें छोटे पर्दे पर 'फौजी' नाम का धारावाहिक मिला और इसके जरिए रियल लाइफ में न सही शाहरुख ने रील लाइफ में अपना आर्मी मैन बनने का सपना जरूर पूरा कर लिया।

50 रुपये थी पहली कमाई

publive-image

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके जीवन की पहली कमाई 50 रुपये की थी, जो उन्हें सिंगर पंकज उदास के एक कार्यक्रम में मेहमान नवाजी से मिली थी।

घोड़े से डरते हैं शाहरुख

publive-image

बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि शाहरुख असल जिंदगी में घोड़े से बहुत डरते हैं। उन्होंने आज तक कभी हॉर्स राइडिंग नहीं की। अगर उन्हें कहीं घोड़ा दिख जाता है तो वह इधर-उधर भागने लगते हैं। आपको बता दें कि शाहरुख के पापा और बहन घुड़सवारी किया करती थीं। दोनों भाई-बहन का नाम उनके पिता के घोड़े के नाम पर ही रखा गया है।

प्रेस किए हुए पायजामा पहन कर सोते हैं शाहरुख

शाहरुख को प्रेस किए हुए पायजामा पहनने की आदत है। वह रोज प्रेस किये हुए कपड़ों में ही सोते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि सपने में उनकी मुलाकात किसी से भी हो सकती है, इसलिए वह अच्छी तरह तैयार होकर सोते हैं।

शाहरुख को आइस क्रीम बिल्कुल पसंद नहीं है।

शाहरुख केवल चार या पांच घंटे सोते हैं क्योंकि उनका मानना है कि सोने का मतलब जीवन को बर्बाद करना है।

publive-image

शाहरुख को खिलौनों का शौक बचपन से रहा है और आज भी खिलौने देख उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। वह इनसे एक खास जुड़ाव महसूस करते हैं।

घंटो बाथरूम में गुजारते हैं शाहरुख

अपने घर में शारुख की पसंदीदा जगह बाथरूम है। वह घंटों बाथरूम में गुजारते हैं। जब तक उनकी बीवी गौरी दरवाजा नहीं पीटतीं, शाहरुख बाथरूम से बाहर नहीं निकलते।

शाहरुख घर मैं गौरी को गौरी को गौरी मां कहकर बुलाते हैं।

शाहिद कपूर को बॉलीवुड में लाने वाले शाहरुख ही हैं। किंग खान ने ही शाहिद को एक्टिंग करने के लिए प्रेरित किया था और यह बात खुद शाहिद कबूल कर चुके हैं।

publive-image

शाहरुख ने अभिनय का पहला पाठ दिल्ली की रामलीला में हनुमान का रोल निभाकर पढ़ा था।

शाहरुख ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। मास्टर डिग्री के लिए उन्होंने जामिया मीलिया कॉलेज में मास कम्युनिकेशन में एडमिशन लिया था लेकिन शाहरुख यहां अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके थे।

#shah rukh khan #bollywood #Gauri Khan #Happy Birthday Shah Rukh Khan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe