/mayapuri/media/post_banners/a0e751bd610d53d78302b29cc4040b03a70b5ac77d7800cabe7e6611b78d544d.jpg)
इंडिया कि अब तक कि सबसे महंगी फिल्म '2.0' को सबसे एडवांस तकनीक यूज़ करने वाली फिल्म माना जा रहा है। जिसमे आपको रजनीकांत अक्षय कुमार और एमी जैक्सन का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। इसी बात को साबित करती एक तस्वीर सामने आए है जी हाँ हाल ही में रजनीकांत और अक्षय कुमार कि फिल्म '2.0' के शूटिंग सेट से फिल्म की एक्ट्रेस एमी जैक्सन और रजनीकांत की एक फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसमें एमी का लुक देखने पर लग रहा है कि फिल्म में वो खुद भी रोबोट के किरदार में हैं। फोटो में एमी किसी बस या ट्रक को ड्राइव कर रही हैं, जबकि दूसरे फोटो में रजनीकांत उसे अपने हाथों से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
Amy Jacksonअगर फिल्म कि बात कि जाए तो '2.0' फिल्म करीब 450 करोड़ रुपए में बन रही है और ट्रेड एनालिस्ट्स कि माने तो, '2.0' इंडिया की सबसे महंगी फिल्म है, जिसकी वजह इसमें महंगे वीऍफ़एक्स का इस्तेमाल करना जो कि बेहद एडवांस्ड होना बताया जा रहा हैं। यहाँ तक कि विलेन का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार ने ही इस फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपए लिए हैं। इस फिल्म में स्टंट सीन को फिल्माने के लिए कई इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर और एक्सपर्ट को हायर किया गया है। यहाँ तक कि फिल्म के क्लाइमैक्स में फिल्माया रजनीकांत-अक्षय का फाइट सीन का खर्च ही करीब 20 करोड़ रुपए है। माना जा रहा है कि यह फिल्म अक्टूबर, 2017 में रिलीज हो सकती है।
Rajinikanth
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)