New Update
/mayapuri/media/post_banners/e31d703e8b5d3e157d732412826ad7408565abf467bd908da8ba46882c32e159.jpg)
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर लंबे समय से चल रहे बवाल के बीच बॉलीवुड ऐक्टर रणवीर सिंह अब जाकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. फिल्म में बतौर विलन अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह का कहना है कि, वो 22 फीसदी फिल्म और उसके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ हैं.
कुछ भी बोलने के लिए मना किया गया है
एक इवेंट के दौरान जब रणवीर सिंह से 'पद्मावती' विवाद पर उनकी राय पूछी गयी तो उन्होंने कहा, 'ये एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है. इस मसले पर कुछ भी बोलने से मना किया गया है. इस मामले में जो भी आधिकारिक फैसला होगा, फिल्म के प्रोड्यूसर की तरफ से आपको बता दिया जाएगा'.
Latest Stories