/mayapuri/media/post_banners/d9eba976679033ce5a193b513ab1ed8e266d57b4f92dc030a92eb9bf70e32541.jpg)
पिछले काफी समय से मैं अपनी नई फ़िल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त रहा इसीलिये पता ही नहीं चल पाया कि कब दीवाली का पावन पर्व आ गया। बस, लगता है इसी त्यौहार का इंतज़ार था मुझे अपने को अनवाईंड करने के लिये। अब मै रिलैक्स्ड हो रहा हूँ, यह दीवाली मेरे लिये बहुत स्पेशल भी है। क्यों??? यह बहुत पर्सनल है, मै शेयर नहीं करूंगा। इतना बता सकता हूँ की मैं धूम धाम से जश्न मनाने के मूड में हूँ। हर वर्ष की तरह फ़िल्म इंडस्ट्री के मेरे बहुत सारे दोस्तों और सीनियर स्टार्स के घर दीवाली पार्टी अटेंड करना है, धूम धड़ाके के साथ दीवाली त्यौहार मनाना है। बचपन में दिल्ली वाले घर में हमारी दिवालियाँ, बचपन के दोस्तों के साथ मस्ती, धमाल, पटाखेबाजी के साथ मनती थी। सब मुझे खूब याद आते है। सबके बचपन की दिवालियाँ हमेशा स्पेशल ही होती है। आप सबको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, दीवाली मनाइये प्यार से।