21 years of Devdas: बॉलीवुड की देवदास (Devdas) एक भारतीय ड्रामा रोमांटिक हिंदी फिल्म है. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और निर्माता भरत शाह ने किया था. यह फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर आधारित है. इसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म देवदास 12 जुलाई 2002 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों द्वारा काफी प्यार भी मिला. वहीं आज 12 जुलाई 2023 को फिल्म देवदास ने अपने 21 साल पूरे (21 years of Devdas) कर लिए हैं. इस खास मौके पर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया हैं.
संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस ने शेयर की देवदास की वीडियो
बता दें शाहरुख खान स्टारर देवदास को आज 21 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा वीडियो शेयर किया हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "एक मनमोहक यात्रा पर निकलते हुए जहां प्यार की कोई सीमा नहीं होती, पारो के लिए देव की चाहत, चुन्नी की अटूट दोस्ती और चंद्रमुखी की आत्मिक सांत्वना के साथ जुड़कर भावनाओं की एक ऐसी टेपेस्ट्री तैयार करती है जो आज भी गूंजती है #21YearsOfDevdas".
फिल्म में शाहरुख खान ने निभाई थी मुख्य भूमिका
फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे जिन्होंने देवदास मुखर्जी का किरदार निभाया था. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने पारो और माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी की भूमिका निभाई थी. देवदास में जैकी श्रॉफ को चुन्नी, देवदास का एक वफादार और देखभाल करने वाला दोस्त, और किरण खेर को पारो की मजबूत इरादों वाली माँ के रूप में देखा गया. इस फिल्म को बनाने में कुल ₹50 करोड़ की लागत आई थी और यह रिलीज के समय सबसे ज्यादा बजट वाली बॉलीवुड फिल्म थी. इसे हिंदी के साथ-साथ 6 अन्य भाषाओं में भी दिखाया गया. जिसमें अंग्रेजी, गुजराती, फ्रेंच, मंदारिन, थाई और पंजाबी शामिल हैं. यह फिल्म भारत और विदेशों में व्यावसायिक रूप से सफल रही और वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. इस फिल्म के राइट्स शाहरुख खान ने अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत खरीदे हैं.