3 Idiots Sequel: 3 इडियट्स के सीक्वल पर Kareena Kapoor ने किया ये खुलासा, कहा- 'मैं छुट्टी पर गई थी और...'

New Update
Kareena Kapoor Khan

Kareena Kapoor On 3 Idiots Sequel: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर फिल्म 'थ्री इडियट्स' (3 Idiots) ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की ऑन-स्क्रीन दोस्ती को सराहा गया. इन सबके बीच अब ये तीनों एक बार फिर एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों को साथ देखकर फिल्म '3 इडियट्स' के सीक्वल को लेकर चर्चा भी होने लगी  है. अब करीना कपूर (Kareena Kapoor )ने एक वीडियो शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. दरअसल, इस वीडियो में उन्होंने फिल्म '3 इडियट्स' के सीक्वल (Kareena Kapoor On 3 Idiots Sequel) के बारे में बात की है.

करीना कपूर ने 'थ्री इडियट्स' के सीक्वल पर कहीं ये बात  (Kareena Kapoor On 3 Idiots Sequel)

आपको बता दें कि करीना कपूर ने हाल ही में दावा किया है कि यह सब झूठ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए तीनों की उस वायरल प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कमेंट किया है जिसमें वे शरमन की फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वीडियो में करीना ने कहा, 'इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में मुझे तब पता चला जब मैं वेकेशन पर थी. ये तीनों हमसे कुछ छुपा रहे हैं और शरमन की फिल्म का बिल्कुल भी प्रमोशन नहीं कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने सीक्वल के लिए साथ काम किया है. लेकिन ये तीनों ही क्यों, मैं भी वहीं रहूं? मेरे बिना यह कैसे संभव है? मुझे लगता है कि बोमन ईरानी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं होगी. मैं अभी बोमन को फोन करती हूं और उनसे पूछती हूं कि क्या चल रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि यह सीक्वल के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं करीना कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो ने फैन्स की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. 

3 इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर किया था बेहतरीन कलेक्शन

बता दें, कुछ दिनों पहले राजकुमार हिरानी ने मीडिया से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की थी कि वह 'थ्री इडियट्स' (3 Idiots Sequel) का सीक्वल बनाएंगे. फ्रेंचाइजी को लेकर उन्होंने कहा था कि अभी राइटिंग का काम चल रहा है. फिल्म 3 इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान रैंचो, आर माधवन, फरहान कुरैशी और शरमन जोशी राजू रस्तोगी के रोल में नजर आए थे. वहीं, फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

Latest Stories