3 Idiots Sequel: राजू उर्फ शरमन जोशी ने 3 इडियट्स के सीक्वल पर दिया ये बयान By Asna Zaidi 30 Jun 2023 | एडिट 30 Jun 2023 05:24 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर 3 Idiots Sequel: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) तो सभी को याद होगी. इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े बल्कि लोगों का दिल भी जीता. थ्री इडियट्स में आमिर के साथ एक्टर शरमन जोशी (Sharman Joshi) और आर माधवन (R. Madhavan) की तिगड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं 3 इडियट्स के बाद फैंस अब इसके सीक्वल को इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब राजू उर्फ शरमन जोशी ने 3 इडियट्स के सीक्वल (3 Idiots Sequel) को लेकर बयान जारी किया हैं. 3 इडियट्स के सीक्वल पर बोले शरमन जोशी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शरमन जोशी आज भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक हैं, जो रंग दे बसंती और 3 इडियट्स जैसी कुछ प्रमुख ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वहीं शरमन जोशी ने 3 इडियट्स में राजू का किरदार निभाया था. वहीं शरमन जोशी ने 3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर खुलासा किया हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) सर इस बात से अवगत हैं कि फिल्म को अभी भी प्यार मिल रहा है, और कुछ अवसरों पर, फिल्म निर्माता ने मूल कलाकारों के साथ कहानी के कुछ विचार भी शेयर किए हैं. हालांकि, जब आप कुछ महीनों के बाद उनसे मिलते हैं, तो हिरानी कहते हैं कि कहानी कहीं अटक गई है और वह इस पर काम नहीं कर पा रहे हैं. चूंकि वह दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते, इसलिए वह अपना समय लेना पसंद करते हैं. शरमन जोशी ने यह भी आश्वासन दिया कि जब भी सीक्वल बनेगा, यह कलाकारों और दर्शकों दोनों के लिए बहुत मजेदार होगा. 'कफस' वेबसीरीज में नजर आ रहे हैं शरमन जोशी बता दें शरमन जोशी 'कफस' नाम के वेब शो में नजर आ रहे हैं. वहीं शरमन की वेब सीरीज 'कफस' की बात करें तो सीरीज में वह एक बाल कलाकार के पिता की भूमिका निभाते हैं, जो काम के दौरान यौन शोषण का शिकार हो जाता है. शरमन की '3 इडियट्स' की सह-कलाकार मोना सिंह भी सीरीज में उनकी पत्नी के रूप में दिखाई देती हैं. इस वेब शो के छह एपिसोड हैं. #3 idiots #Sharman joshi #kareena kapoor #Madhavan #kafas #3 idiots sequel #sharman #Latest Bollywood photos #Bollywood Images #Latest Bollywood Photographs #Bollywood Photos #Aamir Khan #Mona Singh #R Madhavan #Rajkumar Hirani हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article