Advertisment

34 Years of Tridev: फिल्म 'त्रिदेव' के 34 साल पूरे होने पर Jackie Shroff ने शेयर की स्पेशल वीडियो

34 Years of Tridev: फिल्म 'त्रिदेव' के 34 साल पूरे होने पर Jackie Shroff ने शेयर की स्पेशल वीडियो
New Update

34 Years of Tridev: बॉलीवुड की 'त्रिदेव' (Tridev) साल 1989 की हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म है. राजीव राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता गुलशन राय हैं. नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी और सोनम मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं. वहीं 7 जुलाई 2023 को फिल्म त्रिदेव को 34 साल पूरे हो गए हैं. इस खुशी में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया हैं.

जैकी श्रॉफ ने त्रिदेव से शेयर किया स्पेशल वीडियो (Jackie Shroff shared a special video as the film 'Trivdev' completes 34 years)

आपको बता दें कि 90 के दशक की क्लासिक फिल्म 'त्रिवदेव' ने 7 जुलाई 2023 को 34 साल पूरे कर लिए हैं. इस खुशी में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया. जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें 'त्रिदेव' की शूटिंग के दौरान कैद किए गए सभी पल शामिल हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "#34yearsoftridev". एक्टर द्वारा शेयर की गई वीडियो पर कमेंट करके फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, "मेरे बचपन की पसंदीदा फिल्मों में से एक". वहीं 35वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में फ़िल्म त्रिदेव को बहुत प्रशंसा मिली और इसने तीन फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार अपने नाम किए.

इन फिल्मों में दिखाई देंगे जैकी श्रॉफ 

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ  'जेलर' में नजर आएंगे जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं, इस फिल्म में राम्या कृष्णन, प्रियंका अरुल मोहन और शिवा राजकुमार और तमन्ना भाटिया जैसे सितारे भी शामिल हैं . 'लिंगा' एक्टर ने इस प्रोजेक्ट के लिए फिल्म निर्माता नेल्सन दिलीपकुमार के साथ मिलकर काम किया है. वह अगली बार 'बाप' में सनी देओल, संजय दत्त , जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आएंगे.

#Tamannaah Bhatia #Naseeruddin Shah #sanjay dutt #Sangeeta Bijlani #Jackie Shroff #34 Years of Tridev
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe