Advertisment

68वें नेशनल फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की हुई घोषणा

author-image
By Asna Zaidi
68वें नेशनल फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की हुई घोषणा
New Update

22 जुलाई को 68वें नेशनल फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की गई.  इससे पहले मई में नेशनल फिल्म पुरस्कार अवार्ड आयोजित किए गए थे. साल 2021 में  कोरोना वायरस महामारी के कारण इन अवार्ड्स में देरी हुई थी. आइए जानते है किन एक्टर्स को कौन सा अवार्ड दिया गया है:

बेस्ट फीचर फिल्म: सूरारई पोट्टरू
बेस्ट डायरेक्शन: अय्यप्पनम कोशियुम
बेस्ट एक्टर: सूर्या (सूरारई पोट्टरू), अजय देवगन (तान्हाजी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: अपर्णा बालमुरली (सूरारई पोट्टरू)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: बीजू मेनन
बेस्ट कॉस्ट्यूम: तान्हाजी

सबसे मनोरंजक फिल्म: तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर
बेस्ट हरियाणवी फिल्म: दादा लखमी
बेस्ट हिंदी फिल्म: तुलसीदास जूनियर
बेस्ट स्टंट: अय्यप्पनम कोशियुम
बेस्ट लिरिक्स: मनोज मुन्तशिर (साइना)
बेस्ट नैरेशन: रैप्सडी ऑफ रेन
बेस्ट एडिटिंग: बॉर्डर लैंड्स
बेस्ट म्यूजिक: विशाल भारद्वाज
बेस्ट ऑडियो: पर्ल ऑफ द डेजर्ट
बेस्ट ऑन-लोकेशन साउंड रिकॉर्डिस्ट: जादुई जंगल

"सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से उत्साहित हूं"- अजय देवगन
 

सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए अपने करियर का तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर अजय देवगन ने कहा, "मैं 'तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर' के लिए 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सूर्या के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के लिए उत्साहित हूं. सूर्या को 'सोरारई पोट्रु' के लिए यह पुरस्कार मिला है. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. सबसे बढ़कर मेरी क्रिएटिव टीम, दर्शकों और मेरे प्रशंसकों का शुक्रिया करना चाहूंगा. साथ ही अपने माता-पिता और ईश्वर को उनके आशीर्वाद के लिए भी आभार व्यक्त करता हूं. मेरी ओर से अन्य सभी विजेताओं को भी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई". 

असना ज़ैदी

#68th National Film Awards #68th National Film Awards Full Winners List
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe