/mayapuri/media/post_banners/6c11ed45b53ad5871615977472d9efbfd69120434de9546f7ee21e413a6a182a.jpg)
बैंड बाजा बारात
फिल्म के गाने
फिल्म के गाने की बात करें तो 'ऐवी ऐवी' गाने के बिना कोई संगीत पूरी ही नहीं होती। इस गाने में जिस तरीके से रणवीर सिंह ने छिछोरे लड़के का हाव भाव और डांस पेश किया था वो देखकर किसी को नहीं लग रहा था कि यह फिल्म इस लड़के की पहली फिल्म है। फिल्म का दूसरा गाना 'दम दम दम मस्त है' में रणवीर सिंह की एनर्जी काबिले तारीफ थी। इस गाने की शूटिंग रणवीर ने तेज बुखार में की थी। अनुष्का शर्मा ने भी एक इंडिपेंडेंट और बिंदास लड़की का किरदार बहुत बढ़िया निभाया था। फिल्म के बहुत से डायलॉग फेमस हुए थे जैसे, 'जिससे करो प्यार उससे कभी ना करो व्यापार', 'मिलते हैं मार्केट में' आदि। फिल्म में बिट्टू और श्रुति की केमिस्ट्री, उनका अपने कैरियर के प्रति लगन युवाओं ने बहुत पसंद किया था।
इस फिल्म के 9 साल पूरे होने पर रणवीर सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी एक फोटो शेयर की है और साथ में अपनी भावनाएं भी लिखी है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitterऔर