/mayapuri/media/post_banners/2d70dcd1eb892340f01a8d16f5f7311687fb102534396198daefeeb850a626a4.jpg)
इन एक्ट्रेस ने सेट किया 90’s में बॉलीवुड फैशन
बॉलीवुड….यानि ग्लैमर और स्टाइल का दूसरा नाम। जहां से फैशन शुरू भी होता है और खत्म भी। हर दशक में बॉलीवुड बदला और बदला इसका स्टाइल भी। सिर्फ फिल्मों की कहानियां और उन्हे पेश करने का तरीका ही समय के साथ नहीं बदला है बल्कि समय के साथ बदला है अभिनेता और अभिनेत्रियों का लुक भी। खासतौर से कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को जाता है 90’s में बॉलीवुड फैशन सेट करने का श्रेय।
स्कर्ट से लेकर साड़ी हो या फिर जींस से लेकर गाऊन। 90’s में बॉलीवुड फैशन के क्या कहने। अच्छे से अच्छा और बुरे से बुरा। तो आज हम अच्छे की ही बात करेंगे। 90’s का दौर वाकई सबसे अच्छा था। क्योंकि इस दौर में काफी कुछ नया हो रहा था। और ये नया आगे के लिए भी काफी कुछ बदलने वाला था। खासतौर से फैशन को।
90’s का मिनी स्कर्ट स्टाइल
/mayapuri/media/post_attachments/c058af499a47c448ea5693c6d0d16fcbcea1577ec2c3c585a3d72c120541abb8.jpg)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ग्लैमर की कोई कमी नहीं और बात जब हो 90 के दशक के फैशन की तो क्या कहने ...और ये बात इन तस्वीरों में साफ बयां होती है। ‘रंगीला’ की उर्मिला हो या फिर ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ की करिश्मा कपूर हो। हर किसी मिनी स्कर्ट जमकर पहनी और 90’s के फैशन में तड़के का काम किया।
90’s का गाउन स्टाइल
/mayapuri/media/post_attachments/018be17a247628894556cb8abbe0cf2fff57abe4dee451f6a451b161c26c6f9f.jpg)
अब बारी आती है 90’s के गाउन स्टाइल की। अलग-अलग एक्सपेरीमेंट हुए तो बॉलीवुड में आया गाउन स्टाइल भी। जिसे हर एक्ट्रेस ने खूब पहना। और इसे खूबसूरती के साथ कैरी किया। माधुरी दीक्षित, काजोल, ऐश्वर्या राय से लेकर जूही चावला तक सभी ने गाउन फिल्मों में पहने और बॉलीवुड के फैशन स्टेटमेंट को एक कदम और आगे ले गए।
90’s का साड़ी स्टाइल
/mayapuri/media/post_attachments/7e45e559d4cd1ed6303cb3c28b49973e24d8d8055d2311cc766f96a9f9e58f90.jpg)
अब ज़रा ये तस्वीर देखिए। कहीं सैटिन की साड़ी तो कहीं शिफॉन की। 90’s में बॉलीवुड फैशन की बात करें तो साड़ियों के अलग अलग स्टाइल इस दौर में खूब देखने को मिले। माधुरी दीक्षित हो या फिर करिश्मा कपूर...रवीना टंडन ने तो 'टिप टिप बरसा पानी' गाने में साड़ी में डांस किया और एक ट्रेंड सेट कर दिया।
90’s का लहंगा स्टाइल
/mayapuri/media/post_attachments/6c5ed35fb1c2ef54902fb6617c28d7d5e2e5b5aa00f4aa9727e3bd3311d7d9cf.jpg)
साड़ी के बाद बात करेंगे 90’s के लहंगा स्टाइल की। 90 के दशक के लहंगे की बात करेंगे तो इस दौर में ये भी काफी अलग स्टाइल में दिखाई दिए। एक्ट्रेस ने अलग अलग तरह के एक्सपेरीमेंट किए कुछ दर्शकों को भा गए तो कुछ के बारे में हम कुछ भी नहीं कहेंगे।
90’s का जींस स्टाइल
/mayapuri/media/post_attachments/728ea71cc570499f41eb9e48d22e8ba865239dc13790078b90f0ff37a22bdcad.jpg)
90’s में बॉलीवुड फैशन को एक कदम आगे लेकर गया डेनिम स्टाइल। मिनी स्कर्ट, गाउन, साड़ी व लहंगे के साथ-साथ हीरोईनों ने जमकर डेनिम भी पहनी। उस दौर में हाई वेस्ट जींस का फैशन था जो इस वक्त बॉलीवुड में लौट चुका है।
और पढ़ेंः 15 महीनें और 6 बड़ी फिल्में….खिलाड़ी Akshay Kumar की रफ्तार देख सहम जाएंगे Khan’s
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)