Advertisment

शाही परिवार पर साल 1969 में बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म हुई Youtube पर लीक

author-image
By Pragati Raj
शाही परिवार पर साल 1969 में बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म हुई Youtube पर लीक
New Update

ब्रिटेन के शाही परिवार पर एक कुख्यात डॉक्यूमेंट्री, जिसके बारे में कहा जाता है कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा दशकों पहले प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस हफ्ते रहस्यमय तरीके से यूट्यूब पर लीक हो गया था।

पीपुल मैगज़ीन ने अनुसार 'फ़्लाई-ऑन-द-वॉल बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, जिसका शीर्षक 'रॉयल ​​फैमिली' है, 1969 में प्रसारित हुआ और क्वीन एलिजाबेथ और उनके परिवार के जीवन के अंदर एक अभूतपूर्व रूप दिया। प्रिंस फिलिप ने सोचा कि यह शाही परिवार के सदस्य होने के दरवाजे खोल देगा, लेकिन रानी के बारे में कहा गया था कि उन्हें डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के फैसले पर पछतावा है और यह काफी हद तक हमेशा के लिए बंद हो गई है।'

शाही परिवार पर साल 1969 में बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म हुई Youtube पर लीक Source: Harper's Bazaar

इस हफ्ते तक, जब किसी ने YouTube पर फिल्म अपलोड की है। क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय फिल्म को इसलिए बैन कराया था क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि आम लोग शाही परिवार के बारे में जाने।

आपको बता दें क्वीन की बेटी प्रिंसेस ऐनी ने बाद में फिल्म से नाखुश होने की बात कही। प्रिंसेस ऐनी के पीए के अनुसार 'मुझे शाही परिवार की फिल्म का विचार कभी पसंद नहीं आया। मैंने हमेशा सोचा कि यह एक सड़ा हुआ विचार था।'

#Queen Elizabeth #documentary film #royal family
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe