नए साल की जोरदार और शानदार शुरुआत करते हुए, डिज़्नी+हॉटस्टार ने 2023 के लिए अपने सबसे बड़े शोज़ में से एक 'द नाइट मैनेजर' का ऐलान किया है. जबर्दस्त ड्रामा और बेहतरीन नज़ारों में लिपटी हाई-ऑक्टेन थ्रिलर, हॉटस्टार स्पेशल्स की इस सीरीज़ में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की दमदार जोड़ी ने शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सासवता चटर्जी, रवि बहल के साथ बड़े प्रभावशाली किरदार निभाए हैं. ये कहानी बेहद दिलचस्प है, इसके कई पहलू हैं और इसकी अपनी उलझी हुई गुत्थियां हैं... इसमें वो सबकुछ है, जिसकी उम्मीद एक रोमांचक पैकेज में की जा सकती है. संदीप मोदी द्वारा क्रिएट एवं डायरेक्ट, और प्रियंका घोष द्वारा को-प्रोड्यूस की गई इस सीरीज़ को 'द इंक फैक्ट्री' और बानिजय एशिया ने प्रोड्यूस किया है, जो जल्द ही डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.
गौरव बनर्जी, हेड - कॉन्टेंट, डिज़्नी+हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज़्नी स्टार कहते हैं, ''द नाइट मैनेजर हमारे बेस्ट ड्रामाज़ में से एक है! शानदार एक्टर्स, शानदार लोकेशंस और मजेदार ट्विस्ट्स के साथ मुकम्मल कहानी. हमें उम्मीद है कि दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हम सभी को इसे बनाने में आया है."
डायरेक्टर संदीप मोदी ने कहा, "डिज़्नी+हॉटस्टार के साथ यह मेरा दूसरा एसोसिएशन है. चाहे कहानी कहने की बात हो, इसका स्केल हो या तकनीकी खासियत, हमने हर तरह से इस शो का स्तर और ऊपर उठाने की कोशिश की है. इस तरह के बड़े शोज़ का डायरेक्शन करना हमेशा बड़ा उत्साहजनक होता है. मैं जासूसी, बदले और विश्वासघात की इस कहानी को पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं."
एक्टर अनिल कपूर ने कहा, "मुझे अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट और किरदारों पर काम करना हमेशा पसंद रहा है. जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे शेल्ली रुंगटा के किरदार से प्यार हो गया. शेल्ली एक ताकतवर और परोपकारी आदमी है जिसमें चतुराई एवं बुराई का सही संतुलन है. इस शो की कहानी की तरह उसके शातिर इरादों के बारे में भी अंदाज़ा लगाना मुश्किल है, जो एंटरटेनमेंट और शानदार स्टोरी टेलिंग का एक परफेक्ट मिश्रण है. मैंने इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन और प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक, डिज़्नी+हॉटस्टार के साथ काम करने का पूरा मज़ा लिया और अब मुझे इस शो को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है."
एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने कहा, “मैं हमेशा से एक कॉन्प्लेक्स कहानी वाली किसी सीरीज़ में ऐसा किरदार निभाना चाहता था, जिसके कई पहलू हों, और जब इस प्लेटफॉर्म ने 'द नाइट मैनेजर' में टाइटल रोल निभाने के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मुझे पता था कि यही वो कहानी है, जिसकी मुझे तलाश थी! मेरा किरदार शान एक ऐसा इंसान है, जो लोगों को आसानी से अपनी बात पर यकीन दिलाता है, जैसा वो चाहता है, और यही खूबी हम एक्टर्स अपनी कला में चाहते हैं. मुझे खुशी है कि डिज़्नी+हॉटस्टार की टीम और संदीप मोदी ने मुझे इतना रोमांचक किरदार निभाने का मौका दिया और अब मैं इसे भारत और दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने का इंतजार नहीं कर सकता!"
द इंक फैक्ट्री की एशिया स्लेट की लीडर टेस्सा इंकेलार ने कहा, "हम संदीप मोदी के बेहतरीन निर्देशन में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर को इस शानदार कहानी में मुख्य भूमिका निभाते देखकर बेहद रोमांचित हैं. यह एकदम फ्रेश और रोमांचक कहानी है और हमें उम्मीद है कि भारतीय दर्शक भी इसे लेकर उतने ही उत्साहित होंगे, जितने कि हम हैं. हम डिज़्नी+हॉटस्टार के बेहद आभारी हैं, जिन्होंने बानिजय एशिया में हमारे पार्टनर्स के साथ काम करते हुए हमें इस कहानी को एक नए कैनवास पर दिखाने का मौका दिया. हम उम्मीद करते हैं कि यह भारत में इंक फैक्ट्री के कई प्रोजेक्ट्स में से पहला होगा और अब हम इसे लॉन्च होते देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते."
बानिजय एशिया के फाउंडर एवं सीईओ दीपक धर ने कहा, “डिज़्नी+हॉटस्टार के साथ साझेदारी करना हमेशा खुशनुमा होता है, और हम द नाइट मैनेजर के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं. द इंक फैक्ट्री के साथ यह शो इस नॉवेल के मूल ब्रिटिश रूपांतरण की भव्य विरासत को सामने लाता है, जिसे बेपनाह प्यार और तारीफें मिली हैं. इस शो में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, संदीप मोदी जैसे इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन नाम शामिल हैं. यह भारतीय भावनाओं के साथ रोमांच, ड्रामा और मनोरंजन का मिश्रण है. हमारा उद्देश्य लगातार ऐसे कॉन्सेप्ट्स और शोज़ पेश करना है, जिनमें स्थानीय भावनाएं दर्शाने की क्षमता हो और हम इसे दर्शकों के साथ साझा करने के लिए बेहद उत्सुक हैं."
इस बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर के लिए बने रहें, सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर