/mayapuri/media/post_banners/f90e9bd1e6aecdf572bf752de032a18a1ba8b8df4c13bb6281fedcb41210c732.jpg)
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिन अपनी हिट फिल्म ‘ओ माय गॉड’ (OMG: Oh My God!) के अगले सीक्वल ‘ओ माय गॉड 2’ (OMG: Oh My God! 2) की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसके लिए एक्टर उत्तराखंड से आते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इससे पहले अक्षय कुमार की उत्तराखंड पुलिस टीम के साथ वॉलीबाल खेलते हुए तस्वीरे और वीडियों भी वायरल हुई थी. एक्टर इन दिनों लगतार सुर्खियां ही बटोर रहे हैं. इस बार तो एक्टर एक ऐसा बैग लिए दिखे कि लोगों की आंखे ही चौंधिया गई.
/mayapuri/media/post_attachments/7c366740302af634e78109b419714a38ff7ba2576a63fcb10c868a075f078a74.jpeg)
कैसा है अक्षय कुमार का बैगपैक
फिल्म की शूटिंग से वापस आते हुए एक्टर को एयरपोर्ट पर एक फंकी से बैग के साथ स्पॉट किया गया. एक्टर की इस बैग को देखकर लोग हैरान ही रह गए. अक्षय कुमार के बैग का लुक इतना आकर्षक था इस सभी का ध्यान उनके बैंग ने अपनी ओर खींच लिया. एक्टर के एयपोर्ट लुक का यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में अक्षय कुमार ने ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ था. उन्होंने अपने लुक को सफेद जूते और सनग्लास से कंप्लीट किया. साथ ही एक बैग अपनी पीठ पर ले रखा था. काले रंग के इस बैग में एलईडी डिस्प्ले लगी हुई थी, इसकी शेप उल्लू के चेहरे की तरह दिखीं. इसमें दो लाल आंखें भी बनी हुई थी.
/mayapuri/media/post_attachments/223648b1f19d1c9021e75a2fc510a81421f1afd90e8e29c3678a5a572379fa8c.jpg)
हैरान करने वाली है बैग कि कीमत
अक्षय कुमार का यह बैग जिसने सबकों हैरान कर दिया उसकी कीमत लगभग 9000 रुपयो से शुरु होता हैं और वरायटी के हिसाब से इसकी किमत बढ़ती जाती है. जो कि एक आम आदमी की पहुंच से बाहर है. लेकिन बॉलीवुड सुपस्टार होने के कारण एक्टर ने अपने लिए इस हाई क्वालिटी का ही खरीदा होगा. एक्टर का यह बैग देखने में काफी अच्छा और आकर्षक लग रहा हैं. अक्षय कुमार ने इस बैग को काफी तरह से संभाला हुआ हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/2be67a64adba13c71f2d11a4b45dd8e5c6343ce81de5e7323f3a82a7060460f6.jpg)
बैग देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट
अक्षय कुमार का यह एयरपोर्ट लुक और खासकर उनके बैक का यह वीडियों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसको देख लोग इसपर कमेंट किए बिना रह नही पाए. लोगों ने वायरल वीडियों पर जामकर कमेंट किए. जिसमें कुछ लोगों ने एक्टर के लुक और नए बैग की तारीफ की वही कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने बैक सस्ता बता दिया. एक यूजर ने लिखा, “मार्केट में यह बैग 2 हजार में मिल जाता है” तो एक और यूजर ने लिखा, “वो बैग नहीं है उसमें राज कुंद्रा बैठा है मास्क लगा के शिल्पा शेट्टी वाला.” एक और यूजर ने लिखा, “इतना तो मेरा बैंक बैलेंस भी नहीं है.”
/mayapuri/media/post_attachments/420ff5b0ddc4c248eabb042cdaf977e97af14cde01e3067002a75ddf3a113171.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)