/mayapuri/media/post_banners/e87b29803cd39f8bb96779d713cd60e5e40013c95fdfd97a1b146c93a0afc355.jpg)
अपने पंजाबी सिंगर कमल कहलोन और परम सिंह के गाने 'दारू बदनाम करदी' तो कईं बार सुना होगा और कई पार्टियों और शादियों में नाचा भी होगा. जी हाँ इन दिनों यह गाना एक बार फिर वायरल हो रहा है लेकिन किसी और वजह से. हम आपको इस गाने पर एक ऐसा जबरदस्त डांस दिखाने जा रहे है जो लोगों के बीच काफी मशहूर हो चुका है. इन दिनों एक लड़की का इसी गाने पर डांस का वीडियो यूट्यूब पर काफी तेजी से देखा जा रहा है. जिसमे वो ब्लैक टॉप और येलो स्कर्ट पहने लड़की इस गाने पर अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखा रही है. जिसे देखने के बाद लोग इस लड़की के डांस मूव्स के दीवाने हो गए है.
एक महीने के अंदर इस वीडियो को 22 लाख 77 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है
लड़की का ये वीडियो उन्हीं डांस वीडियो में से एक है. जो इन दिनों तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस डांस वीडियो को Obsessive Dancing Disorder नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को यूट्यूब पर 27 अप्रैल को डाला गया था. एक महीने के अंदर इस वीडियो को 22 लाख 77 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं अब इस गाने का क्रेज युवाओं में बढ़ता दिख रहा है, और कइयों ने तो इस गाने पर अपने डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.