Advertisment

Operation Eagle : ज़मीन से 5000 फीट ऊपर फंसे टूरिस्ट्स को बचाने आएगा एक हीरो

a_hero_will_come_to_rescue_tourists_trapped_5000_feet_above_the_ground
New Update

बॉलीवुड में बहुत सी रियल लाइफ और सुपर हीरोज़ वाली फिल्में बनती रहती हैं. लेकिन इस बार बॉलीवुड एक ऐसी रियल स्टोरी बेस फिल्म लेकर आ रहा हैं जिसके बारे में सुनकर ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

एक केबल कार खराब होने पर टूरिस्ट का एक ग्रुप जमीन से 5,000 फीट ऊपर फस जाता हैं. उससे निपटने के लिए समय भी सीमित है. चारो तरफ पहाड़ बर्फ से ढ़के हुए है और किसी तरह की मदद मिलने के लिए भी काफी समय लग सकता हैं. ऐसी स्थिती वह क्या करेंगे आखिर कौन आएगां मदद के लिए. 

मौसम खराब होता जा रहा है केबल की तार भी खिसक रही है, घड़ी की सुइयां बीते समय का इशारा कर रही हैं. ऐसे में सिर्फ एक हिरो उम्मीद बनकर आता हैं जो किसी हाल में नही रुकेगा. सारे नियम तोड़कर प्रकृति से लड़कर टूरिस्ट को बचाने की कोशिश करेगा.

ऑपरेशन ईगल एक ऐसी कहानी है जो मनवीय शक्ति, भावना और प्रतिबद्धता को परिभाषित करती हैं. आसमान में ऐसा शानदार एक्शन सीन दर्शकों ने पहले कभी सिल्वर स्क्रीन पर नही देखा होगा. इस फिल्म के राइटर अवॉर्ड विनिंग साईविन क्वाड्रास है जिन्होंन मैरी कॉम (Mary Kom), नीरजा (Neerja), और परमाणु (Parmanu: The Story of Pokhran) लिखी साथ ही विशाल कपूर जिन्होंने अटैक (Attack: Part 1) और बहुत सी फिल्में लिखी दोनों ने ही काम किया हैं. 

फिल्म के डायरेक्टर आशीष आर मोहन (Ashish R Mohan) और प्रोडक्शन वकाउ फिल्म्स (Wakaoo Films) के द्वारा शिमिला टॉकिज के साथ निर्मित किया जाएगा. फिल्म को 3डी में शूट करने और स्टंट सीन के लिए फेमस इंटरनेशनल टीम होगी. फिल्म में एक्शन सीन्स का बड़ा हिस्सा अबू धाबी, केप टाउन और भारत में शूट किया जाएगा. फिल्म कास्ट की अनाउंसमेंट कुछ दिनों बाद की जाएगी.   

फिल्म को लेकर आशीष मोहन काफी एक्साइटिड है. वह पिछले चार-पांच साल से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. और तैयारी पूरी हो चुकी है. साथ ही आशीष आर मोहन का मानना है कि ऑपरेशन ईगल बेहतरीन थ्रिलर फिल्म होने वाली हैं. दर्शकों ने कभी ऐसी थ्रिलर एक्सपीरियंस नही किया होगा.

#mary kom #Operation Eagle #Ashish R Mohan #Wakaoo Films #film Mary Kom #Neerja Bhanot #Film Neerja #Parmanu: The Story of Pokhran #Attack: Part 1
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe