ए.आर.रहमान ने कहा - एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है , फैलाई जा रही हैं अफवाहें
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है। एक्ट्रेस कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने नेपोटिज्म के खिलाफ अपनी बात रखी है। इसी बीच ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर.रहमान का कहना है कि एक पूरा गैंग है जो उनके बारे में अफवाहें फैला रहा है जो उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम पाने से रोक रहा है।
मेरे खिलाफ फैलाई जा रही हैं अफवाहें
Source - Indianexpress
रेडियो मिर्ची पर एक बातचीत में ए.आर.रहमान से पूछा गया था कि वे तमिल फिल्मों की तुलनात्मक में कम हिंदी फिल्में क्यों करते हैं। तब उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी फिल्मों को ना नहीं कहता, लेकिन मुझे लगता है कि एक गिरोह है, जो मेरे बारे में गलतफहमी के कारण कुछ गलत अफवाहें फैला रहा है।'
'जब दिल बेचारा के लिए मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिनों में चार गाने दिए। उन्होंने मुझसे कहा, 'सर, कितने लोगों ने कहा कि ए.आर.रहमान के पास मत जाओ और उन्होंने मुझे कई कहानियां सुनाईं। मैंने मुकेश छाबड़ा की बातें सुनी और सोचा कि ठीक है अब समझ गया हूं कि मुझे कम काम क्यों मिल रहा है और अच्छी फिल्में मेरे पास क्यों नहीं आ पाती हैं। मैं डार्क फिल्में करता हूं क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है बिना सोचे समझे कि वो मेरा नुकसान ही कर रहे हैं।'
ए.आर.रहमान ने आगे कहा, 'लोग चाहते हैं कि मैं उनके लिए काम करूं लेकिन साथ ही वो लोग भी है जो नहीं चाहते कि मुझे काम मिले। लेकिन ठीक है, मैं तकदीर में विश्वास करता हूं और मैं मानता हूं कि सब कुछ आपके पास ईश्वर के जरिए आता है। इसलिए मैं अपनी फिल्में कर रहा हूं। लेकिन आप सभी का मेरे पास आने के लिए स्वागत है।'
आपको बता दे, सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी अभिनीत फिल्म 'दिल बेचारा' का म्यूजिक ए. आर. रहमान ने कंपोज किया है।
ये भी पढ़ें– डायरेक्टर शशांक खेतान ने डिएक्टिवेट किया अपना ट्विटर अकाउंट, कहा- नफरत फैलाने का…