अजय देवगन अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व स्थित फ़िल्मसिटी जा रहे थे। वो फ़िल्मसिटी के गेट में एंटर होने ही वाले थे कि ख़ुद को किसान समर्थक कहने वाले एक युवक ने अजय की कार रोक ली।
इसके बाद उनसे पूछने लगा कि किसानों को आंदोलन करते हुए 100 दिनों से अधिक बीत चुके हैं लेकिन अजय ने उनके समर्थन में ट्वीट क्यों नहीं किया।
लगभग 15 मिनट तक अजय की कार वहीं रुकी रही। पुलिस ने आकर अजय को वहां से निकाला। जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया। उस युवक का नाम राजदीप सिंह बताया जा रहा है। अजय की कार रोकने वाले युवक का वीडियो वायरल हो गया।
फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा 'अजय देवगन को इस तरह धमकाना शर्मनाक है। सरकार को तय करना होगा, क्या ज़रूरी है- विरोध करने का अधिकार या शांति और सुरक्षा बनाने का अधिकार?'