Advertisment

Parag Bedekar Died: Abhalmaya फेम मराठी एक्टर Parag Bedekar का हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
 Parag Bedekar passes away

Parag Bedekar Death: मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है. सीरियल 'अभलमाया' (Abhalmaya) के एक्टर पराग बेडेकर (Parag Bedekar) का निधन हो गया है. उन्होंने 47 साल की उम्र में अंतिम ( Parag Bedekar passed away) सांस ली. मराठी धारावाहिकों और नाटकों में अपने अभिनय से दर्शकों पर छाप छोड़ने वाले पराग बेडेकर के निधन से मराठी मनोरंजन उद्योग में शोक फैल गया है.

Advertisment

 मशहूर लेखक चंद्रशेखर गोखले (Chandrasekhar Gokhale) ने दी श्रद्धांजलि 

पराग बेडेकर के निधन के बाद मशहूर लेखक चंद्रशेखर गोखले (Chandrasekhar Gokhale) ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, पराग गॉन? एक महान अभिनेता, अभिनय करने में बहुत आसान, उसकी अपनी विचित्रताएं थीं. बात करते-करते नाक रगड़ने का उनका एक खास अंदाज था. जब मैं उसे चिढ़ाता तो वो खूब हंसता था... उसकी मुस्कान लाजवाब होती थी... कहां गया वो, कहां गया, तलाश एकाएक बंद हो गई.' चंद्रशेखर गोखले की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

 


पराग बेडेकर ने निर्देशक के रुप में भी किया था काम

वहीं पराग खेडेकर के करियर की बात करें तो उन्होंने 'यदा प्रकाश', 'मैं नाथूराम गोडसे बोल्तॉय', 'पोपतपंची', 'सारे प्रवासी गदाचे', 'लाली लीला' नाटकों में अभिनय किया है. इसके अलावा उन्होंने 'कुंकू', 'चारचौगी', 'एक जुंज़ बिंगाशी', 'ओधा लवी जीवा', 'अभलमाया' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में भी उम्दा भूमिकाएं निभाईं. वे एक महान निर्देशक भी थे.

Advertisment
Latest Stories