Akhil Mishra Death: 3 Idiots एक्टर Akhil Mishra की एक्सीडेंट में हुई मौत By Asna Zaidi 21 Sep 2023 | एडिट 21 Sep 2023 06:52 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Akhil Mishra Passes Away: आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स (3idiots) में लाइब्रेरियन दुबे की भूमिका से मशहूर एक्टर अखिल मिश्रा का निधन (Akhil Mishra Death) आज 21 सितंबर 2023 को हो गया है. वहीं अखिल मिश्रा के निधन से जुड़ी जानकारी सामने आई हैं कि उनकी मौत काम के दौरान बिल्डिंग से गिरने से हुई है. अखिल मिश्रा के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं. अखिल मिश्रा के निधन से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि यह घटना उस दौरान घटित हुई जब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट एक शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं. वह खबर सुनकर तुरंत वापस लौट आई. कथित तौर पर, 58 साल के एक्टर अखिल मिश्रा अपनी बालकनी में काम कर रहे थे तभ वह ऊंची बिल्डिंग से गिर गए. फिलहाल उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पत्नी सुजैन तब से सदमे में हैं. सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने ट्विटर पर अखिल मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया. कई टीवी सीरीयल और फिल्मों में काम चुके थे अखिल मिश्रा CINTAA expresses its condolences on the demise of Akhil Mishra (Member since 1994).#condolence #condolencias #restinpeace #rip #akhilmishra #condolencemessage #heartfelt #cintaa pic.twitter.com/3vvNHS0zN0— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) September 21, 2023 अखिल मिश्रा उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, हातिम और अन्य जैसे कई लोकप्रिय टेलीविजन शो का भी हिस्सा रहे हैं. इन वर्षों में, अखिल डॉन, गांधी, माई फादर, शिखर, कमला की मौत, वेल डन अब्बा जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए. वहीं कुछ दिन पहले ही सुजैन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अखिल ने उन्हें ' शुद्ध हिंदी' सीखने में मदद करने के लिए अपना करियर रोक दिया था. उन्होंने सितंबर 2011 में एक पारंपरिक समारोह में शादी की और फिल्म क्रैम और टीवी सीरीज मेरा दिल दीवाना में एक साथ काम किया. #actor akhil mishra death news #3 idiots movie actor akhil mishra #akhil mishra passed away #3idiots actor akhil mishra death हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article