Advertisment

आमिऱ खान ने बर्थडे के दिन अनाउंस की अगली फिल्म, ‘ठग’ के बाद बनेंगे ‘सरदार’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
आमिऱ खान ने बर्थडे के दिन अनाउंस की अगली फिल्म, ‘ठग’ के बाद बनेंगे ‘सरदार’

बॉलीवुड के मिस्टर परेफक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अगली फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट कर दी हैं। आमिर खान ने मीडिया को बताया कि इस फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा होगा और वो इस फिल्म में लीड रोल करेंगे l फिल्म बाकी स्टारकास्ट अभी तय नहीं है और न ही आमिर ने बाकी के डिटेल्स का खुलासा किया l आमिर इस फिल्म में सिख का किरदार निभाएंगे और अगले छह महीने में 20 किलो तक वजह कम करेंगे l

Advertisment

बता दें कि इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने आमिर खान प्रोडक्शन की ज़ायरा वसीम स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का निर्देशन करेंगे l फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी लिख रहे हैं l ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक होगा। फिल्म में Tom Hanks ने बेहतरीन किरदार निभाया था। साल 1986 में आये विंस्टन ग्रूम के उपन्यास पर आधारित ये एक कॉमेडी फिल्म है।

आपको बता दें कि फॉरेस्ट गम्प के इस किरदार के लिए खुद टॉम ने उस दौर में अपने वजन पर काफी काम किया था और खुद को पूरी तरह दुबले पतले अवतार में ढाला था। आमिर भी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं। वह पिछले दिनों न्यूयॉर्क में थे और वजन घटाने के लिए काम किया । उनके साथ एक खास ट्रेनर भी रहा । आमिर ने पहले ही कहा था कि वह एक दो महीने में फिल्म की घोषणा कर देंगे।

Advertisment
Latest Stories