Advertisment

आमिर खान बने निसान डैटसन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर

author-image
By Pankaj Namdev
आमिर खान बने निसान डैटसन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर
New Update

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्श्निस्ट आमिर खान को कार निर्माता कंपनी डैटसन इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। निसान इंडिया ऑपरेशंस के अध्यक्ष थॉमस कुएल ने कहा, 'हम आमिर खान को भारत में डैटसन परिवार का हिस्सा बनाकर बेहद खुश हैं। आमिर नई पीढ़ी के साहसी और निडर रवैये की पैरवी करते हैं, जो उत्कृष्टता की तलाश में रहते हैं। हमें उन्हें अपने साथ जोड़ने का और अपने नए अभियान का चेहरा बनाने का गर्व है।' इस बारे में आमिर खान ने कहा, 'मैं गुणवत्ता और नवोन्मेष के लिए पहचाने जाने वाले ब्रांड के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हूं।'

पहली बार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ काम कर रहे हैं

आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान की मोस्ट अवेटीड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान 8 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है जिसमे उनके साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख नजर आएँगी फिल्म की इस फिल्म में पहली बार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ काम कर रहे हैं। फिलिप मेडोज टेलर की कासगंज यात्रा के बारे में जो जानकारी मिलती है , वो भी कम रोचक नहीं है।

फिलिप बैलगाड़ी से यहां आए थे और उन्होंने यहां ब्रिटिश शासन की बनाई छावनी का भ्रमण किया था। छावनी गांव ब्रिटिश साम्राज्य की गतिविधियों का बड़ा केंद्र था। यहां बाकायदा कमांडर के रूप कर्नल विलियम लिनिअस गार्डनर तैनात थे। इनके क्षेत्र में फर्रुखाबाद, एटा, बरेली और इटावा का भी हिस्सा आता था। ब्रिटिश हुकूमत ने कर्नल गार्डनर को भी ठगों से निपटने की जिम्मेदारी दी थी। कर्नल गार्डनर के वंशज आज भी कासगंज में ही रहते हैं।

#Aamir Khan #Brand Ambassdor #Nissan Datsun
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe