/mayapuri/media/post_banners/ca138f60ec06008ec7bbf56532117908629d7c44b7fa6182d12d129be1e35237.jpg)
वीकेसी ग्रुप कंपनी यू4इक (यूफोरिक) इंटरनेशनल ने अपने फुटवियर ब्रांड वाकारू के लिए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। आमिर खान को भारतीय टीवी एवं डिजिटल चैनलों के माध्यम से टीवी विज्ञापन रिलीज करके ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर दिखाया जायेगा। कंपनी ने अपनी नई ब्रांड पहचान की भी घोषणा की है।
कंपनी की नई पहचान इसे युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाएगी। यह उच्च गुणवत्ता का फुटवेयर ब्रांड सभी की जरूरतों को पूरा करता है और इसकी फुटवेयर की आकर्षक रेंज प्रतिस्पर्धी कीमतों में उपलब्ध हैं। ब्रांड ने नई श्रेणियों की पेशकश के साथ, पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए स्पोट्र्स शूज, लाइफ स्टाइल शूज, कैजुअल शूज, सैंडल्स, लोफर्स और फ्लिप फ्लॉप्स की पेशकश की है।