/mayapuri/media/post_banners/d09ce18be9de659d8ad5d37ea8ff816836106f164b1e47fe17503225191d6d1e.jpg)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी ईरा खान
किसी भी फेमस स्टार किड्स से कम नही है। ईरा भले ही बॉलीवुड की दुनियासे दुर हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। ईरा अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। जिसकी वजह से वह आए दिन लाइमलाईट में बनी रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/fd3f2ca787e9fb3e0d7314a5ce84d9cbcc6dd808438f44210d734131ee5f88fd.jpg)
हाल ही मेंएक बार फिर ईरा ने अपने इंस्टाग्रम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में ईराका हॉट और बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रहा है। दरअसल
,
इरा ने पहला टैटू बनवाया है। तस्वीरों में ईरा ने अपना टैटू फ्लॉन्ट किया है। इरा ने यह टैटू आर्म पर बनवाया है। टैटू काफी खूबसूरत है। जिसमें लिखा है-
If we won't, who will?
इसके साथ ही एक दूसरी तस्वीर है
,
जिसमें इरा के टैटू के अलावा बैली बटन पीयरसिंग भी नजर आ रही है। तस्वीर में इरा रेड क्रॉप टैटू में दिख रही हैं। इस तस्वीर में ईरा का स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज साफ दिख रहा है। ईरा की यह तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/aa35f14bf06dfbd426e0b3ae5ae289cda51729d18c1b7e5229a370c6c85978fa.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f9f4de5cbcf7245538bc8b05749831349a104939204d1d3c3b89a340a6a11f7b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b0c79a624bdd878117511d67ad808f912bbc2358e412b6e05d9463ae4fc7bc76.jpg)
बता दें कि बिते दिनों ईरा के मिशाल कृपलानी को डेट करने की खंबरे भी आ रही थी। इरा खान के इंस्टा अकाउंट पर उनकी मिशाल कृपलानी संग कई तस्वीरें हैं। फोटोज में दोनों की नजदीकियों को देखकर लगता है कि वे रिलेशनशिप में हैं। इन्हीं वजहों से मिशाल को इरा का बॉयफ्रेंड कहा जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/2d2025d2af55317a13be51dc30ff06719937e2a5dd8f37d56d3c04f1f1882757.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/efd099852db2d15c21689486c93feacc162bd5f7c4e1c0f000a3236e591275d2.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)