/mayapuri/media/post_banners/9ddfbd56ac7cb8087731cd60774d558ff8e11e5a3220dc7d721afbbc8ab5ded0.jpeg)
एक्स पोर्न स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में अपना 38वां जन्मदिन मनाया. वैसे तो अपने इस सफ़र को सनी ने अपनी शर्तो पर जिया हैं. सनी से पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफ़र खुद ते किया हैं.
उन्होंने अपने जीवन में कई उतार चड़ाव फेस किये हैं. वह एक बेहतरीन इंसान के साथ आज एक अच्छी पत्नी और माँ भी हैं. बतादे सनी ने अपना जन्मदिन अपने पति डेनियल और अपने तीनो बच्चों निशा, नोआह और एशर के साथ मनाया हैं.
बर्थडे के इस मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने भी सनी को विश किया. उन्होंने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी के साथ उन्हें ट्विटर पर भी विश किया. जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
दरअसल उनके सनी को विश करने पर उनके कई फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कई फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. हालाँकि बॉलीवुड में सनी को और किसी सुपरस्टार ने विश नहीं किया था. यहाँ देखे फेंस रिएक्शन.
अब अगर आप आमिर और सनी के कनेक्शन को लेकर कनफ्यूज हैं तो बता दें कि इस कनेक्शन की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. सनी का एक इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था. इसमें सनी के पॉर्न करियर की तरफ इशारा करते हुए सनी से पूछा गया था कि क्या आमिर खान उनके साथ काम करना चाहेंगे.
इस पर आमिर ने ट्वीट के जरिए जवाब दिया था, 'सनी मुझे आपके साथ काम कर बहुत खुशी होगी. मुझे आपके अतीत से कोई परेशानी नहीं है.' आमिर ने उस वक्त सनी को सपोर्ट किया था. हालांकि अभी तक आमिर और सनी के किसी प्रोजेक्ट के बारे में कोई खबर नहीं है.
लेकिन इसके बाद साल 2017 में सनी शाहरुख खान के साथ 'रईस' और संजय दत्त के साथ 'भूमि' में आइटम नंबर करती नजर आईं. दोनों ही फिल्मों के ये गाने काफी पसंद किए गए थे. इन दिनों सनी अपनी फैमिली संग समय बिता रही हैं.