बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर काफी चर्चा में छाए हैं। इसके साथ ही आमिर अपने लाइव वीडियो को लेकर भी खबरों में छा गए हैं। इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें आमिर लोगों से पानी बचाने की अपील कर रहे हैं। आमिर लोगों को पानी के संकट से बचने के लिए जागरुक करते नजर आ रहे हैं।
पानी फाउंडेशन की घोषणा भी की
आपको बता दें, आमिर खान महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मस्थान गांव कटगन से फैंस के साथ लाइव वीडियो चैट पर जुड़े। इस लाइव चैट पर आमिर खान ने लोगों से गांवों में सूखे से निपटने के लिए जल मित्र बनने की अपील की। इस दौरान उन्होंने पानी फाउंडेशन की घोषणा भी की। आमिर ने लोगों से गावों में जाकर श्रमदान करने की अपील भी की।
उन्होंने कहा, वो पिछले दो साल से इस सिलसिले में कुछ गांवों में ये काम कर रहे हैं और वहां एक बड़ा बदलाव भी आया है। आपको बता दें, आमिर ने महाराष्ट्र के उन गांवों में महाराष्ट्र दिवस के मौके पर श्रमदान करने का आह्वान किया है, जहां पानी का बहुत संकट है। इस दौरान उन्होंने पानी फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करवाने की सुविधा के बारे में भी बताया।
बता दें कि आमिर ने सोशल मीडिया पर लाइव होने का वादा किया था। उम्मीद की जा रही थी कि इस लाइव चैट के दौरान वो लोगों से अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'महाभारत' के बारे में लोगों से बात करेंगे।, लेकिन उन्होंने इस सामाजिक मुद्दे पर बात करके लोगों के बीच अपनी इमेज से लोगों को और भी ज्यादा खुश कर दिया है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>